बीड़ी पत्ता ले जा रहे पिकअप वैन का चालक गिरफ्तार
Advertisement
21 बोरा अवैध बीड़ी पत्ता लदा ट्रक जब्त
बीड़ी पत्ता ले जा रहे पिकअप वैन का चालक गिरफ्तार हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया वन क्षेत्र अंतर्गत बलजोडी बीट से वन विभाग के कर्मचारियों ने बीड़ी पत्ता लदा एक पिकअप वेन (जेएच 06ई 9301) जब्त किया है. पिकअप वैन से 21 बोरा अवैध बीड़ी पत्ता जब्त किया गया है. इस मामले में चाईबासा बड़ी बाजार निवासी […]
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया वन क्षेत्र अंतर्गत बलजोडी बीट से वन विभाग के कर्मचारियों ने बीड़ी पत्ता लदा एक पिकअप वेन (जेएच 06ई 9301) जब्त किया है. पिकअप वैन से 21 बोरा अवैध बीड़ी पत्ता जब्त किया गया है. इस मामले में चाईबासा बड़ी बाजार निवासी चालक मो शाहरूख को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ ने उसने बताया कि जब्त माल चाईबासा के महेश चिरानिया का है. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया.
जमानत नहीं मिलने के कारण उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. हाटगम्हरिया वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के फोरेस्टर दशरथ सिंह सरदार अपने दल बल के साथ सोमवार की रात गस्ती में थे. तभी बुरू बालजोड़ी से बीड़ी पत्ता ले जा रहे एक पिकअप वैन को उन्होंने पकड़ा था. जिसमें 21 बोरे बीड़ी पत्ते लदे थे.
चालक बीड़ी पत्ते से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया था. जिसके कारण उसे गिरफ्तार करने के साथ अवैध बीड़ी पत्ते को जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बीड़ी पत्ता चाईबासा के महेश चिरानिया का बताया है. वन विभाग चालक के बयान पर अवैध कारोबार में महेश चिरानिया का नाम दर्ज किया गया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ समय से बीड़ी पतों का अवैध रूप से उठाव किये जाने की सूचना मिल रही थी. जिसमें चाईबासा के कई व्यवसायी जुड़े हुये हैं
. खबर मिलने के बाद ही वन विभाग सक्रिय होकर इसकी धर-पकड़ में लगी हुई थी. लेकिन बीड़ी पत्ता तस्कर देर रात व अहले सुबह बीड़ी पत्तों की तस्करी करने के कारण वे हाथ नहीं आ रहे थे.
गिरफ्तार चालक ने कहा-अवैध बीड़ी पत्ता महेश चिरनिया का
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement