31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की पीट कर हत्या

गोइलकेरा : शराब के नशे में धुत दो भाइयों ने खैनी नहीं देने पर एक युवक की हत्या कर दी. साथ ही उसकी पत्नी को पीट कर घायल कर दिया. घायल पत्नी के बयान पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुंटपाई गांव में शुक्रवार की रात आठ […]

गोइलकेरा : शराब के नशे में धुत दो भाइयों ने खैनी नहीं देने पर एक युवक की हत्या कर दी. साथ ही उसकी पत्नी को पीट कर घायल कर दिया. घायल पत्नी के बयान पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुंटपाई गांव में शुक्रवार की रात आठ बजे दो सगे भाइयों रामेश्वर अंगरिया व गोमिया अंगरिया गांव के रसाई केराई के घर पहुंचे. दोनों ने रसाई से खैनी मांगी. इस पर रसाई ने खैनी नहीं होने की बात कही. इससे दोनों भाई रसाई के साथ गाली गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर रसाई पर डंडे से हमला कर दिया. पति को बचाने के लिए उसकी पत्नी डुंसु केराई पहुंची, तो आरोपियों ने उसे भी पीटा. इस दौरान पत्नी भाग कर गांव वालों को बुलाने गयी.

तब तक दोनों ने पीट कर रसाई की हत्या कर दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों आरोपी भाइयों को पकड़ लिया. उन्हें रस्सी से रात भर बांध कर रखा गया. सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी डुंसु केराई के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें