क्योंझर: दो गैराजों में लगी आग
बड़बिल : ओड़िशा के क्योंझर जिले में दो अलग-अलग गैराजों में शनिवार रात आग लगने से 10 चारपहिया वाहन तथा नौ बाइक जलकर खाक हो गये, वहीं लाखों के स्पेयर पार्ट्स और हजारों रुपये के अखबार भी जलकर नष्ट हो गये. दोनों घटनाओं में करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.
बड़बिल-जोड़ा मुख्य सड़क स्थित रवि संस मॉल के पीछे स्थित सेरु गैराज में शनिवार-रविवार मध्यरात्रि में अचानक आग लग गयी. आग लगने से तीन स्कॉर्पियो, दो बोलेरो, एक टाटा एसइ, एक स्कॉर्पियो गिजिनो, एक सैंट्रो, एक मारुति वैन तथा एक महिंद्रा कैंपर पूरी तरह जल गयी.
घटना के वक्त गैराज में रिपेयरिंग के लिए कई गाड़ियां रखी हुई थीं. घटना की खबर मिलते ही एक के बाद एक तीन दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.अग्निकांड में करीब 40 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.
दूसरी घटना जोड़ा थानांतर्गत बिलाईपदा में एनएच -215 के निकट मेन मार्केट में स्थित मोटरसायकिल गैराज में हुई. वहां मरम्मत के लिये लाये गयी नौ मोटरसाइकिल व तीन जेनरेटर समेत लाखों के स्पेयर पार्ट्स भी जल गये.
