27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो की पांच वर्षीय बच्ची की फरनांडो परिवार ने की मदद

आर्थिक रूप से कमजोर पांच वर्षीय बच्ची के लिए सोशल मीडिया पर मदद के लिए लगायी गयी थी गुहार बच्ची आग से 55 प्रतिशत झुलस गयी है धनबाद के एक अस्पताल में भरती है बच्ची बच्ची का ऑपरेशन व प्लास्टिक सर्जरी होगी चक्रधरपुर : सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल के निदेशक एंथोनी फरनांडो व प्राचार्या अंजलीना […]

आर्थिक रूप से कमजोर पांच वर्षीय बच्ची के लिए सोशल मीडिया पर मदद के लिए लगायी गयी थी गुहार

बच्ची आग से 55 प्रतिशत झुलस गयी है
धनबाद के एक अस्पताल में भरती है बच्ची
बच्ची का ऑपरेशन व प्लास्टिक सर्जरी होगी
चक्रधरपुर : सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल के निदेशक एंथोनी फरनांडो व प्राचार्या अंजलीना फरनांडो ने बोकारो की एक पांच वर्षीय बच्ची की फरनांडो परिवार ने पांच हजार रुपये सहयोग राशि देकर बच्ची की जिंदगी बचाने की कोशिश की. मालूम रहे कि बोकारो में उक्त बच्ची आग से जल गयी थी. उसे धनबाद के अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. बच्ची का परिवार काफी गरीब है, इसलिए सोशल मीडिया पर सहयोग की अपील की गयी थी. बच्ची का नाम रितिका सिंह है.
उसके पिता संजय आनंद सिंह है. बच्ची 55 प्रतिशत जल गयी है. बोकारो जनरल अस्पताल में पहले उसे दाखिल कराया गया, फिर बाद में धनबाद रेफर कर दिया गया. फिलहाल वह धनबाद में इलाजरत है. उसका ऑपरेशन व प्लास्टिक सर्जरी होनी है. चक्रधरपुर साह मोटर्स के मालिक विकास साह बच्ची के लिए सहयोग राशि संग्रह करने की अपील सोशल मीडिया पर की थी. इस अपील पर अमल करते हुए फरनांडो दंपति ने रविवार को विकास से मिल कर पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किये. श्री साह संग्रह किये जाने वाले राशि को बच्ची तक भिजवायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें