डीसी-एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल सदपोटका का दौरा
Advertisement
मुख्य सचिव आज मनोहरपुर में, जेएसएलपीएस का कार्य देख करेंगे बैठक
डीसी-एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल सदपोटका का दौरा मनोहरपुर : ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के मुख्य सचिव अमरजीत सिन्हा 16 अप्रैल को मनोहरपुर आयेंगे. मुख्य सचिव यहां झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसी क्रम में श्री सिन्हा ग्रामीणों संग बैठक भी करेंगे. इसे लेकर शनिवार को […]
मनोहरपुर : ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के मुख्य सचिव अमरजीत सिन्हा 16 अप्रैल को मनोहरपुर आयेंगे. मुख्य सचिव यहां झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसी क्रम में श्री सिन्हा ग्रामीणों संग बैठक भी करेंगे. इसे लेकर शनिवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी अनीश गुप्ता, डीडीसी चंद्रमोहन कच्छप, एसडीओ दिब्यांशु झा समेत अन्य पदाधिकारियों ने कोलपोटका पंचायत के कार्यक्रम स्थल सदपोटका गांव का दौरा किया. इसे लेकर पदाधिकारियों ने जेएसएलपीएस के प्रतिनिधियों के साथ आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया.
मौके पर बीडीओ जितेंद्र पांडे, बीपीओ राजू कच्छप, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेंद्र जारिका, अनिल साहा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. एक नजर प्रस्तावित कार्यक्रम पर : डीसी श्री अग्रहरि ने बताया कि रविवार को दिन के 11 बजे मुख्य सचिव हेलीकॉप्टर से प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से वे रेंगालबेड़ा गांव जायेंगे,
जहां वे बकरी व मुर्गीपालन योजना का निरीक्षण करेंगे. अंत में कार्यक्रम स्थल सदपोटका गांव पहुंचेंगे. यहां पर वे खेती-बाड़ी का जायजा लेंगे. साथ ही जेएसएलपीएस द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे. मौके पर ग्रामीणों व एसएचजी की महिलाओं के साथ बैठक करेंगे.
दौरे के क्रम में जेएसएलपीएस के सीइओ परितोष उपाध्याय, विष्णु परिडा, झारखंड सरकार के प्रधान सचिव अनंत सिन्हा, मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी समेत जिले के अधिकारियो के साथ अन्य कई आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे. आधार केंद्र व मत्स्य विभाग का लगेगा स्टॉल : दौरे के क्रम में डीसी श्री अग्रहरि ने खुद तैयारियों की मॉनीटरिंग की.
एसएचजी की महिलाएं भी आयोजन की तैयारी में जुटी रहीं. डीसी ने बताया कि सचिव का खुदपोस दौरा रद्द कर दिया गया है. सचिव रेंगालबेड़ा व सदपोटका ही जायेंगे. डीसी के अनुसार सदपोटका में आयोजनस्थल पर आधार कार्ड निर्माण के लिए प्रशासन की ओर से एक स्टॉल भी लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement