आसपास के दूसरे स्कूलों में शिफ्ट होंगे बंद स्कूलों के विद्यार्थी
Advertisement
पश्चिम सिंहभूम : नहीं मानते थे आरटीइ, 38 निजी स्कूल बंद
आसपास के दूसरे स्कूलों में शिफ्ट होंगे बंद स्कूलों के विद्यार्थी चाईबासा : शिक्षा का अधिकार कानून का उल्लंघन और बिजली, पानी, शौचालय व कमरे की सुव्यवस्था नहीं करने वाले जिले के 38 निजी स्कूलों को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गैर कानूनी बताकर बंद करने का आदेश दिया है. बंद किये गये स्कूलों […]
चाईबासा : शिक्षा का अधिकार कानून का उल्लंघन और बिजली, पानी, शौचालय व कमरे की सुव्यवस्था नहीं करने वाले जिले के 38 निजी स्कूलों को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गैर कानूनी बताकर बंद करने का आदेश दिया है. बंद किये गये स्कूलों के बच्चों का नामांकन के लिए आसपास के निजी व सरकारी स्कूल का विकल्प दिया गया है. इसकी सूची जारी कर दी गयी है. डीइओ प्रदीप कुमार चौबे ने उपायुक्त के आदेश की जानकारी दी है.
बंद हुए निजी विद्यालयों को इस सत्र में ली गयी फीस लौटानी होगी. बंद होने वाले निजी विद्यालयों को इस सत्र में विद्यार्थियों से ली गयी फीस लौटानी होगी. डीसी ने उक्त आदेश दिया है. इसकी जांच भी करायी जायेगी. इसके साथ बंद विद्यालयों का एक भी बच्चा नामांकन से ना छूटे, इसकी जवाबदेही संबंधित प्रखंड के बीइइओ को दी गयी है. जिन स्कूलों में बच्चों को शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है, उस स्कूल के शिक्षकों को सभी बच्चे का नामांकन लेने का आदेश दिया है.
बाकी पेज 15 पर
फैक्ट फाइल
कुल निजी विद्यालय : 172
मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की संख्या : 16
मान्यता के लिए निदेशक के पास आवेदन देने वाले स्कूल : 11
मान्यता के लिए निदेशक के पास भेजने की प्रक्रिया वाले स्कूल : 70
मापदंडों को पूर्ण नहीं करने वाले लंबित स्कूलों की संख्या : 37
मान्यता के लिए मापदंड पूर्ण नहीं करने वाले विद्यालयों की संख्या : 38
इन कारणों से बंद हुए स्कूल
अधिकांश स्कूलों के पास अपनी जमीन नहीं थी. मापदंड के आधार पर शिक्षक नियुक्त नहीं थे. स्कूलों में पर्याप्त कमरा नहीं था. बिजली, पानी, शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं थी. आरटीइ के तहत निबंधित नहीं थे.
बंद किये गये स्कूलों के बच्चों को कहां शिफ्ट किया जायेगा
बंद होने वाले स्कूल सरकारी स्कूल का विकल्प निजी वैकल्पिक स्कूल
संत जेम्स इंग्लिश स्कूल, बड़ीचीरू उउवि बड़ा चीरू संत जेवियर मवि बासाहातु
आइडियल नेशनल स्कूल पासेया उमवि चिडयू संत जेविया मवि बासाहातु
केंजल पब्लिक स्कूल, गुरा प्रावि गुरा संत तेरेसा व एजेंल स्कूली झींकपानी
भीमराव आंबेडकर मवि, बंदगांव उमवि लुम्बई संत मेरी बियानी
संत जोसेफ प्रावि हतनादा, बंदगांव प्रावि छोटा केसेल संत मेरी बियानी
संत जोसेफ प्रावि मेरामगुटू बंदगांव मवि महर्षि वाल्मिकि संत मेरी बियानी
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खड़बंध मवि कुमारडुंगी प्रखंड में निजी स्कूल नहीं
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, अंधारी मवि अंधारी प्रखंड में निजी स्कूल नहीं
एंगलो वैदिक स्कूल बालिबांध स्कूल बंद हो गया है
शिशु विद्या मंदिर, बालिबांध स्कूल बंद हो गया है
नेशनल पब्लिक स्कूल, पड़सा स्कूल बंद हो गया है
असरा मॉडल स्कूल खैरपाल मवि खैरपाल लिटिल रोज शिक्षा निकेतन
होली फेथ इंग्लिश मीडियम स्कूल मवि मझगांव अक्षय ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भरभरिया प्रावि मंझारी पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर
बंद होने वाले स्कूल सरकारी स्कूल का विकल्प निजी वैकल्पिक स्कूल
संत तेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल उमवि उरकिया सचिन महतो शिशु वाटिका गोपीपुर
सरस्वती शिशु मंदिर,सतपोटका उप्रावि सतपोटका सचिन महतो शिशु वाटिका गोपीपुर
मर्सी पब्लिक स्कूल गंगपुर उमवि गंगपुर प्रखंड में निजी स्कूल नहीं
आइडियल पब्लिक स्कूल दिकुबालकांड प्रावि दिकुबालकांड प्रखंड में निजी स्कूल नहीं
शांतिवन शिक्षा निकेतन टुनिया उप्रावि टुनिया सीतानाथ महतो
कोल्हान पब्लिक स्कूल, ऐदेलबेरा प्रावि राघोई दीन दयाल सरस्वती शिशु मंदिर
कुटीधर बिक्रम मेमोरियल गोलमुंडा प्रावि गोलमुंडा दीनदयाल सरस्वती शिशु मंदिर
आदर्श विद्या मंदिर आसनतलिया बुवि आसनतलिया दीनदयाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
लुथेरन मिडिल स्कूल तुजूर मवि तुजूर दीनदयाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
लिटिल हार्ट नर्सरी स्कूल, चाईबासा मवि टाटा कॉलोनी आसरा पब्लिक स्कूल ताम्बो
पार्वती देवी सरस्वती शिशु मंदिर, चांदमारी मवि शौण्डिक धर्मशाला नवभारत पब्लिक स्कूल
विश्वकर्मा सरस्वती शिशु मंदिर प्रावि पापड़हाता, मारवाड़ी निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल
बीडी किश्लय होम प्रावि शिवलाल हरिजन बरूता मेमोरियल मवि
जीवन ज्योति उच्च विद्यालय ईचाकुटी मवि इचाकुटी जलवे देवी सिलफोड़ी (शेष पेज 15 पर)
संत मेरिज प्राइमरी स्कूल पंप रोड प्रावि जुदीबेड़ा सेक्रेट हर्ट स्कूल पंप रोड
न्यू मिलत एकेडमी स्कूल प्रावि पाड़हाता मारवाड़ी पजेसशि मंदिर तुलसी भवन
संत जॉन बाईनी धरमसाई उमवि धरमसाई निर्मला इंगलिश स्कूल
इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन केरा मवि केरा ओड़िया मधुसूदन महतो मवि केरा
निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल मवि टाउन हॉल सेक्रेट हार्ट इंगलिश स्कूल पंप रोड
राजस्थान बाल मंदिर प्रावि पापड़हाता,मारवाड़ी निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल
फोकस परसोना किडुस स्कूल प्रावि समराईडीह बरूता मेमोरियल मवि
कोल्हान सिपिंग अनाथ आश्रम बोंगासिंदरी प्रावि बोंगा सिंदरी टुसा सरदार पब्लिक स्कूल,कोकचो
संत साई पब्लिक स्कूल डांगोवापोसी मवि डांगोवापोसी लिटिल पर्ल स्कूल, डांगोवापोसी
ख्रीस्त इंग्लिश मीडियम स्कूल आनंदपुर बुनियादी वि आनंदपुर डीएवी संजीवनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement