चक्रधरपुर : नगर विकास विभाग रांची के सौजन्य से चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के भारत भवन में टाउन हॉल एवं मल्टी कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. जिसका सर्वे कार्य शुरू हो गया है. मंगलवार को एक्वा पंपस इंफ्रा वेंचर लिमिटेड रांची के तीन इंजीनियर चक्रधरपुर पहुंचे थे. उन्हें नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने स्थल दिखाये तथा स्टीमेंट की जानकारी दी. टाउन हॉल और मल्टी कॉम्प्लेक्स का डायग्राम बताया.
15 दिनों के अंदर कंपनी को डीपीआर तैयार करने को कहा गया है. तीन करोड़ रुपये में मल्टी कॉम्प्लेक्स और तीन करोड़ रुपये में टाउन हॉल बनाया जायेगा. मौके पर एक्वा पम्पस इंफ्रा वेंचर लिमिटेड रांची के इंजीनियर विजय कुमार, रोहित वर्मा, नितिश राय समेत नप के जेई अनुप हेंब्रम, वार्ड पार्षद विनय कुमार बर्मन, करन महतो आदि मौजूद थे. वहीं शहर के बस स्टैंड

