बीए-बीकॉम का विदाई समारोह
नोवामुंडी. मंजिल पाने के लिए हौसलों के साथ कठिन परिश्रम करें. सफलता कदम चूमेगी. हरेक क्षेत्र में अनुशासन से ही सुशासन का मार्ग प्रशस्त होता है. उक्त बातें नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजीत विश्वास ने कही. वे शुक्रवार को बीए व बीकॉम के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हर छात्र अनुशासन व शिष्टाचार के मंत्र को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए उज्जवल भविष्य बनायें. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. समारोह का संचालन रवि मिश्रा व छात्रा आरती मिश्रा ने किया. मौके पर प्रो पीके प्रमाणिक, मुकेश सिंह, दिवाकर गोप, पीएन महतो, साहिद हुसैन, कुलबिंदर सिंह, मंगल सिंह सिंकू, एसके पाठक, प्रो भवानी कुमारी, संध्या कुमारी, अनिता टुडू, रामकरन यादव, डीआर महतो आदि मौजूद थे.
तांतनगर में रोजगार की होगी व्यवस्था
चाईबासा. तांतनगर प्रखंड में बेरोजगारों के लिये रोजगार की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिये प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन के साथ मिलकर कांग्रेस विचार-विमर्श करेगा. उक्त बातें कांग्रेस के तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष शीतल पुरती ने कहीं. शुक्रवार को वे रैकेला गांव के पोखरपी टोला में ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उनके समक्ष रोजगार की समस्या रखी. इसके अलावा गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत की ओर भी ध्यान दिलाया. ग्रामीणों का कहना है कि खराब चापाकल की मरम्मत तो कर दी गयी है.