रामनवमी जुलूस. उपायुक्त शांतनु अग्रहरि ने जारी किये आदेश
31 मार्च की बैठक में हुए निर्णय का पालन करने का आदेश
किसी हाल में जुलूस का रूट नहीं बदलने का निर्देश
चाईबासा : रामनवमी जुलूस को लेकर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने 31 मार्च को हुई शांति समिति की बैठक में तय बिंदुओं की क्रमवार समीक्षा की. बैठक में सभी बिंदुओं पर सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि रात 10 बजे तक विसर्जन जुलूस का समापन कराना है, इसकी जिम्मेवारी अफसरों की है. अखाड़ों को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि विसर्जन जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गीत नहीं बजेंगे.
जुलूस के दौरान बजने वाले गीतों की मॉनीटरिंग पुलिस करेगी. आपत्तिजनक गीत बजने पर अखाड़ा अध्यक्षों पर कार्रवाई होगी. मौके पर चाईबासा एसडीओ दीपू कुमार, चक्रधरपुर एसडीओ दिव्यांशु झा, जगन्नाथपुर एसडीओ इश्तियाक अहमद, चाईबासा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, चक्रधरपुर नप कार्यपालक, विद्युत व पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.
अखाड़ा से सूचीबद्ध व्यक्ति ही दिखा सकेंगे करतब :रामनवमी जुलूस में सूचीबद्ध व्यक्ति ही ओजपूर्ण करतब दिखा सकेंगे. विभिन्न अखाड़ों ने करतब दिखाने वाले सदस्यों की सूची सौंपी है. शांति समिति के सदस्यों को प्रशासन एक बैज देगा.
एंबुलेंस व पानी की रहेगी व्यवस्था :डीसी ने चाईबासा व चक्रधरपुर में पांच-पांच एंबुलेंस के साथ एएनएम व डॉक्टर को तैनात करने का आदेश दिया है. नगर परिषद चाईबासा व चक्रधरपुर को विभिन्न स्थानों पर पानी का टैंकर लगाने का आदेश दिया है. चाईबासा नप की ओर से पोस्ट ऑफिस चौक पर शरबत व पानी की व्यवस्था की जायेगी.
वोलेंटियर्स पर भीड़ संभालने की जिम्मेवारी
अखाड़ों के वोलेंटियर्स पर भीड़ संभालने की जिम्मेवारी होगी. अखाड़ों को वोलेंटियर्स की सूची थाना में जमा करने का आदेश दिया गया है. जुलूस का रूट किसी हाल में नहीं बदलेगा. वोलेंटियर्स ट्रैफिक व रूट लाइन को व्यवस्थित करेंगे. वहीं अपरिहार्य घटना के दौरान सहयोग करेंगे.
अनुशासित अखाड़े होंगे सम्मानित
डीसी ने अनुशासन का पालन करने, साफ-सफाई रखने, टाइम लाइन में जुलूस समाप्त करने वाले अखाड़ों को सम्मानित करने की घोषणा की.