30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक तरीके से खेती करें किसान: गीता कोड़ा

जगन्नाथपुर : विधायक गीता कोड़ा ने कहा कि किसान पारंपरिक तरीके के बजाय आधुनिक पद्धति से खेती करें. इसके साथ ही उद्यानिकी फसले अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र जगन्नाथपुर में आयोजित रबी कृषक सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी को वे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि […]

जगन्नाथपुर : विधायक गीता कोड़ा ने कहा कि किसान पारंपरिक तरीके के बजाय आधुनिक पद्धति से खेती करें. इसके साथ ही उद्यानिकी फसले अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र जगन्नाथपुर में आयोजित रबी कृषक सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी को वे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने कई योजनाअों की शुरुआत की है, जिसका लाभ उठाने की जरूरत है. श्रीमती कोड़ा ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के लिए एक वरदान है. केंद्र से सलाह लेकर किसान अपनी उपज बढ़ा सकते हैं. टीएसआरडीएस केपी वर्मा ने कहा कि केवीके व टीएसआरडीएस के सहयोग से किसानों को लाह के पेड़ की कटाई-छंटाई में मशीन के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला सहकारिता पदाधिकारी लाल मनोज सहदेव ने कहा कि किसानों का सुखाड़ व दूसरे बीमों की राशि जगन्नाथपुर बैंक व लैंपस में आ गयी है. समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ प्रमोद कुमार ने फसलों की किस्मे,
आगामी फसल की तैयारी तथा कृषि विज्ञान केंद्र की सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी. मौके पर जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राजेंद्र किशोर, डॉ संजय साथी, सनत कुमार सवैया, मो नसिम, बी मिश्रा, डॉ असद हुस्सेन आदि उपस्थित थे. इस दौरान श्रीमती कोड़ा ने किसानों के बीच दवा छिड़काव मशीन का वितरण किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें