10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंडर में अनियमितता के आरोपी अभियंता पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री जन संवाद में हुई शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई की अनुशंसा चाईबासा : मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आयी शिकायतों की शनिवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने समीक्षा की. उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी विभागों के मामले की सुनवाई की. शिकायतों पर किस अधिकारी ने जांच की, जांच में क्या मिला […]

मुख्यमंत्री जन संवाद में हुई शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई की अनुशंसा

चाईबासा : मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में आयी शिकायतों की शनिवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने समीक्षा की. उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी विभागों के मामले की सुनवाई की. शिकायतों पर किस अधिकारी ने जांच की, जांच में क्या मिला आदि बिंदुओं पर चर्चा की. संबंधित विभाग के अधिकारियों ने डीसी को बताया कि सभी शिकायतों का निबटारा कर लिया गया है. शिकायतों की जांच के बाद जन संवाद इकाई चाईबासा को प्रतिवेदन सौंप दिया गया है.
ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर में अनियमितता की जांच में ग्रामीण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता शचिंद्र दोषी पाये गये. उपायुक्त ने अधीक्षण अभियंता के खिलाफ ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखने का डीडीसी को आदेश दिया. मौके पर डीडीसी सीपी कश्यप, एडीसी जयकिशोर प्रसाद, एसडीओ दीपू कुमार, डीइओ, डीएसइ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें