चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर घटना
Advertisement
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो मुंशियों की मौत
चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर घटना चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत टोंटो गांव के पास गुरुवार की सुबह चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से बाइक में ठोकर मार दी. घटना में लातेहार जिले के रहने वाले दो मुंशियों की मौत हो गयी. लातेहार के बरवाडीह थानांतर्गत मगरा गांव निवासी […]
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत टोंटो गांव के पास गुरुवार की सुबह चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से बाइक में ठोकर मार दी. घटना में लातेहार जिले के रहने वाले दो मुंशियों की मौत हो गयी.
लातेहार के बरवाडीह थानांतर्गत मगरा गांव निवासी कृष्णा सिंह (53) और उदयपुर गांव निवासी गोपाल सिंह (45) यहां पांड्राशाली और चाईबासा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर गिट्टी बिछाने के काम में लगी एसके जैन कंपनी में बतौर मुंशी काम करते थे. दोनों चाईबासा से बाइक पर सवार होकर साइट पांड्राशाली जा रहे थे. इसी दौरान टोंटो गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ट्रक की ठोकर से…
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर लातेहार चले गये. रेल विभाग के कर्मचारी भी सदर अस्पताल पहुंच गए थे.
मृतक कृष्णा सिंह के बेटे संदीप सिंह ने बताया कि उसके पिता और गोपाल सिंह चाईबासा रेलवे कॉलोनी में रहते थे. दोनों छह दिन पूर्व ही गांव से यहां आये थे. संदीप सिंह 22 मार्च को चाईबासा अपने पिता कृष्णा सिंह के पास आया है.
लातेहार निवासी दोनों रेलवे ट्रैक पर गिट्टी बिछाने के काम में मुंशी थे
बाइक से दोनों चाईबासा से पांड्राशाली जा रहे थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement