जोड़ा. तीन नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
एटीएम गार्ड पर भुजाली से हमला
जोड़ा. तीन नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम घटना सीसीटीवी में कैद बड़बिल : जोड़ा बांसपानी मुख्य मार्ग स्थित आइडीबीआइ की जोड़ा शाखा के एटीएम में डयूटी पर तैनात सीआइएसएस के सुरक्षा कर्मी लंबोदर महतो (45) पर तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने भुजाली से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बुधवार […]
घटना सीसीटीवी में कैद
बड़बिल : जोड़ा बांसपानी मुख्य मार्ग स्थित आइडीबीआइ की जोड़ा शाखा के एटीएम में डयूटी पर तैनात सीआइएसएस के सुरक्षा कर्मी लंबोदर महतो (45) पर तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने भुजाली से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बुधवार की रात करीब 1:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार झुंपरा थाना अंतर्गत सीतारामपुर ग्राम निवासी लंबोदर महतो डेढ़ वर्ष से आइडीबीआइ बैंक में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर रहे थे. बुधवार की रात एटीएम के अंदर बैठे थे. तभी तीन अज्ञात अपराधियों ने मुंह पर रूमाल बांधकर एटीएम में घुस कर उन पर भुजाली से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
इस दौरान लंबोदर द्वारा जोर-जोर से शोर मचाने पर अपराधी मौके से फरार हो गए. इस दौरान बस्ती के लोगों ने घटना की जानकारी ब्रांच मैनेजर आर सुनील कुमार को दी. ब्रांच मैनेजर तत्काल जोड़ा पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुुंच जख्मी लंबोदर को जोड़ा टाटा स्टील के अस्पताल लेकर गये. जहां से उसे चंपुआ रेफर कर दिया गया. स्थिति को गंभीर देख चंपुआ के चिकित्सकों ने लंबोदर को क्योंझर रेफर कर दिया. क्योंझर से लंबोधर को गुरुवार को कटक अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात: गुरुवार सुबह जोड़ा थाना प्रभारी सुमित सोरेन ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. साथ ही बैंक के मैनेजर के केबिन में लगी सीसीटीवी सीपीयु पर दर्ज वारदात की फुटेज साथ लेकर गए. फुटेज में साफ दिख रहा है कि अपराधी अंदर प्रवेश करते ही लंबोधर पर हमला कर निकल जातें हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement