ओड़िया समाज ने झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष का स्वागत किया
Advertisement
कोल्हान में सभी भाषाअों को मिलेगा सम्मान : षाड़ंगी
ओड़िया समाज ने झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष का स्वागत किया चक्रधरपुर : बुधवार को कुसुमकुंज मोड़ स्थित उत्कलमणि विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी का ओड़िया समाज के लाेगों द्वारा स्वागत किया गया. इससे पूर्व पंडित उत्कलमणि गोप बंधु दास, उत्कल गौरव मधुसूदन दास व पंडित गोदावारी मिश्र […]
चक्रधरपुर : बुधवार को कुसुमकुंज मोड़ स्थित उत्कलमणि विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी का ओड़िया समाज के लाेगों द्वारा स्वागत किया गया. इससे पूर्व पंडित उत्कलमणि गोप बंधु दास, उत्कल गौरव मधुसूदन दास व पंडित गोदावारी मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ओड़िया एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके दास ने की. इस दौरान विद्यालय सचिव सरोज प्रधान ने ओड़िया भाषियों की समस्याओं रखा.
मौके पर श्री षाड़ंगी ने कहा कि कोल्हान में सभी भाषाअों को सम्मान मिलेगा. हर बच्चे को उसकी मातृभाषा में शिक्षा मिले. ओड़िया पुस्तक, ओड़िया शिक्षक की कमी का जल्द समाधान किया जायेगा. कार्यक्रम में सनातन विंदानी, कुसुम दास, पीके नंदा, अंबिका, हितेंदु, राजेश, आदित्य, जेजे षाड़ंगी, रमेश, उमाचरण, अंजली, बसंती, सुशांत, मोहन, पी कुंभकार, सुबोध, पवित्र आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement