मंझारी के पातासाई गांव के पास घटी घटना
Advertisement
ट्रैक्टर से गिरकर 10 घायल
मंझारी के पातासाई गांव के पास घटी घटना चाईबासा : मंझारी थानांतर्गत पातासाई गांव के पास ट्रैक्टर से गिरकर 10 लोग घायल हो गये. घटना रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे की है. घायलों में लागो कुंकल, उदय पुरती, लागो बिरुली, सोना बिरुली, लालसिंह कुंकल, जमदार बिरुवा, माड़की पुरती, बुधराम पुरती, पाइकिराय पुरती व लक्ष्मण पुरती […]
चाईबासा : मंझारी थानांतर्गत पातासाई गांव के पास ट्रैक्टर से गिरकर 10 लोग घायल हो गये. घटना रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे की है. घायलों में लागो कुंकल, उदय पुरती, लागो बिरुली, सोना बिरुली, लालसिंह कुंकल, जमदार बिरुवा, माड़की पुरती, बुधराम पुरती, पाइकिराय पुरती व लक्ष्मण पुरती शामिल है. सभी मंझारी के सिदमा बारूसाई के रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार सिदमा बारुसाई में जयसिंह बिरुली के घर में 20 मार्च को जागेन (श्राद्धकर्म ) होगा. इसे लेकर झोपड़ी बनाने के लिए उक्त सभी जंगल से जामुन का पता ट्रैक्टर पर लोड कर ला रहे था. पातासाई गांव के पास सड़क उबड़-खाबड़ होने से सभी ट्रैक्टर से गिर गये. सभी को सदर अस्पताल लाया गया. घायल लागो कुंकल ने बताया कि ट्रैक्टर पर करीब 15 लोग सवार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement