सोनुवा. राजकीय बुनियादी विद्यालय आसनतलिया का मामला
Advertisement
माता समिति पुनर्गठन की बैठक नहीं होने पर ग्रामीणों का हंगामा
सोनुवा. राजकीय बुनियादी विद्यालय आसनतलिया का मामला प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ से बैठक नहीं होने की शिकायत बीडीओ के समझाने पर माने ग्रामीण, बैठक के लिए दो दिनों का दिया समय सोनुवा : सोनुवा प्रखंड राजकीय बुनियादी विद्यालय आसनतलिया में शुक्रवार को माता समिति सरस्वती वाहिनी व विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन के लिए बैठक […]
प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ से बैठक नहीं होने की शिकायत
बीडीओ के समझाने पर माने ग्रामीण, बैठक के लिए दो दिनों का दिया समय
सोनुवा : सोनुवा प्रखंड राजकीय बुनियादी विद्यालय आसनतलिया में शुक्रवार को माता समिति सरस्वती वाहिनी व विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन के लिए बैठक नहीं होने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया.
ग्रामीणों का कहना था कि दोनों समिति के पुनर्गठन को शुक्रवार को बैठक बुलाया गया था, लेकिन अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने मुखिया सोमवारी कुंकल के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय सोनुवा पहुंच कर बीडीओ प्रवेश कुमार साव से मामले की शिकायत की. मौके पर ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि उनकी मांग पर बीइइओ ने विद्यालय के माता समिति सरस्वती वाहनी व
विद्यालय प्रबंधन समिति के पुर्नगठन की बैठक के लिए 10 मार्च का तिथि निर्धारित की थी जिसकी सूचना सभी अभिभावकों व पंचायत प्रतिनिधिओं को दिया गया था. लेकिन शुक्रवार को बैठक नहीं की गयी. मौके पर बीडीओ ने मुखिया व ग्रामीणों को समझाते हुए बैठक के लिए दो दिनों का समय मांगा. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए. मालुम रहे कि विगत 27 फरवरी को बच्चों ने स्कूल में संयोजिक व रसोईया द्वारा घटिया खाना देने का आरोप लगाकर मुखिया से शिकायत की थी.
जिसके बाद बच्चों के साथ अभिभावकों व ग्रामीणों ने विद्यालय में माता समिति का पुर्नगठन का मांग की थी. जिसके बाद बीइइओ ने 10 मार्च को माता समिति का पुनर्गठन करने की तिथि निर्धारित की गयी थी.
बीइइओ के निर्देश पर बैठक हुई स्थगित: बीपीओ: इस संबंध में बीपीओ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीइइओ ने बैठक स्थगित करने का निर्देश दिया था. जिसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापिका को दे दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement