14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 से भरा जायेगा बीबीए और बीसीए पहले सेम का परीक्षा फाॅर्म

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने बीबीए और बीसीए पहले सेमेस्टर, सत्र 2016-19 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा फार्म 20 मार्च से भरा जायेगा. इसकी अंतिम तिथि 29 मार्च है. उसके बाद 30 व 31 मार्च को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने बीबीए और बीसीए पहले सेमेस्टर, सत्र 2016-19 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा फार्म 20 मार्च से भरा जायेगा. इसकी अंतिम तिथि 29 मार्च है. उसके बाद 30 व 31 मार्च को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरा जा सकेगा. विलंब शुल्क 500 रुपये व परीक्षा शुल्क 800 रुपये है. जबकि परीक्षा फार्म का मूल्य 50 रुपये निर्धारित किया गया है.

एमबीए पहले सेम का परीक्षा फाॅर्म 20 से: कोल्हान विश्वविद्यालय में एमबीए पहले सेमेस्टर, सत्र 2016-18 का परीक्षा फार्म 20 मार्च से भरा जायेगा. परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 29 मार्च है. वहीं इस तिथि के बाद 30 व 31 मार्च को 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरा जा सकेगा. परीक्षा शुल्क 800 रुपये व परीक्षा फार्म का मूल्य 50 रुपये है.
थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट टू की परीक्षा 6 अप्रैल से: कोल्हान विश्वविद्यालय ने गुरुवार को थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट टू, सत्र 2012-17 के परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर दी.परीक्षा 6 अप्रैल से आरंभ होगी, जो 24 अप्रैल तक चलेगी. पहली पाली में सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा का संचालन होगा. इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के लिए साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे संबंधित कोर्स के छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें