Advertisement
चार महिला कॉलेजों में शुरू होगा सर्टिफिकेट कोर्स इन मार्शल आर्ट
चाईबासा/जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोल्हान विवि ने अपने अंगीभूत महिला कॉलेजों ने नये कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि छात्राओं को उच्च शिक्षा देने के साथ ही उन्हें हर तरह से सबल बनाया जा सके. विश्वविद्यालय के चार महिला कॉलेजों में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स इन मार्शल आर्ट शुरू होगा. […]
चाईबासा/जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोल्हान विवि ने अपने अंगीभूत महिला कॉलेजों ने नये कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि छात्राओं को उच्च शिक्षा देने के साथ ही उन्हें हर तरह से सबल बनाया जा सके. विश्वविद्यालय के चार महिला कॉलेजों में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स इन मार्शल आर्ट शुरू होगा. इसमें वीमेंस कॉलेज, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, महिला कॉलेज चाईबासा व मॉडल महिला कॉलेज खरसावां शामिल है.
विवि की सिंडिकेट ने इसके ड्रॉफ्ट रेग्युलेशन पर सहमति प्रदान कर दी है. सिंडिकेट की 37वीं बैठक बुधवार को विवि में हुई. इसमें पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि के पश्चात विभिन्न एजेंडे पर विचार-विमर्श करते हुए सहमति प्रदान की गयी व आवश्यक निर्णय लिये गये. बैठक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, प्रॉक्टर डॉ अशोक कुमार झा, वित्त परामर्शी मधुसूदन, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी, महिला कॉलेज की डॉ शैलबाला दास, डॉ दिवाकर मिंज, डॉ एसबी लाल, रजिस्ट्रार डॉ एससी दास, एआर एमके मिश्रा, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
तृतीय वर्ग के सभी पदनाम समाप्त, अब केवल एलडीसी व यूडीसी: बैठक में तृतीय वर्ग के विभिन्न पदों के नामों पर विचार-विमर्श करते हुए सारे पदनामों को समाप्त कर दिया गया. अब विवि में इस वर्ग के पदों को सिर्फ लोअर ग्रेड क्लर्क (एलडीसी) व अपर ग्रेड क्लर्क (यूडीसी) के नाम से जाना जायेगा.
पहली बार कॉलेजों को तीन वर्ष की संबद्धता
सिंडिकेट के समक्ष पिछले दिनों संपन्न एफिलिएशन कमेटी की बैठक में पारित प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया. इस पर विचार करते हुए सभी संबंधित कॉलेजों को तीन वर्ष की संबद्धता प्रदान करने की सहमति प्रदान की गयी. यह पहला मौका है, जब विवि ने तीन वर्ष की संबद्धता पर निर्णय लिया है. इससे पूर्व एक वर्ष की ही संबद्धता प्रदान की जाती थी.
युवा महोत्सव का बजट पारित
सिंडिकेट ने विवि के चतुर्थ युवा महोत्सव ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के लिए प्रस्तुत बजट पर भी स्वीकृति प्रदान कर दी. महोत्सव का बजट 6 लाख रुपये पारित किया गया है. इसके अलावा पिछले दिनों स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक में लाये गये प्रस्तावों पर भी सहमति प्रदान की गयी.
एक वर्ष के लिए नियुक्त होंगे टॉपर
पिछले दिनों राज्यपाल की सलाह पर लिये गये निर्णय पर भी सिंडिकेट ने सहमति प्रदान की. इसके तहत पीजी के विषयवार टॉपर्स को विवि में टीचिंग असिस्टेंट के रूप में एक वर्ष के लिए नियुक्त किया जायेगा.
उन्हें प्रतिमाह विवि 15 हजार रुपये मानदेय के रूप में प्रदान करेगा. ताकि वे पीजी की कक्षाएं लें और खुद शोध (पीएचडी) की तैयारी कर सके.
वोकेशनल का बजट स्वीकृत, अधिवक्ता प्रशांत पल्लव शामिल
बैठक में विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशन कोर्स के लिए बजट पर स्वीकृति प्रदान की गयी.वहीं विवि के कानूनी सलाहकारों की सूची में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत पल्लव का नाम सूचीबद्ध किया गया.
विभागीय परीक्षा में 11 उत्तीर्ण
चपरासी, लैब ब्वॉय व दरवान के पदों पर नियुक्ति के लिए विभागीय परीक्षा में 11 कर्मचारियों को उत्तीर्ण घोषित करते हुए सहमति प्रदान की गयी. इनमें एसके साव, टीएन पंडित, आर कुमार, भरत प्रसाद, अभिषेक कुमार मिश्रा, गंगाधार नाग, लक्ष्मी जल, अशोक मंडल, विनय कुमार मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा व हीरा लाल सीट शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement