चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र सीएससी केंद्र के संचालक पंडित हाता वार्ड संख्या नौ के निवासी विकास कुमार बोस पर आधार कार्ड निर्माण में 100 रुपये लेने पर वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज किया गया है. कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा ने चक्रधरपुर थाना में मंगलवार को श्री बोस के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अपने बयान में श्री सिन्हा ने कहा कि दो दिन पूर्व सीएससी केंद्र में औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में इटोर गांव निवासी सिंगराय हेंब्रम अपनी पुत्री पानी हेंब्रम का आधार कार्ड बना रहे थे. सिंगराय ने आधार कार्ड निर्माण में 100 रुपये लेने की बात बतायी. उक्त जानकारी उपायुक्त को दी गयी. उपायुक्त ने वित्तीय अनियमितता के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.