35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों का तांडव जारी, उजड़ रहे खेत

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड में लगातार हाथियों का तांडव जारी है. हाथियों के आंतक को रोकने के लिये वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जिससे हर दिन किसानों के खेत उजड़ रहे हैं. सोमवार की रात भी करीब 40 हाथियों के झुंड ने पोटका बासासाई गांव में घुस कर खेतों में उगी […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड में लगातार हाथियों का तांडव जारी है. हाथियों के आंतक को रोकने के लिये वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जिससे हर दिन किसानों के खेत उजड़ रहे हैं. सोमवार की रात भी करीब 40 हाथियों के झुंड ने पोटका बासासाई गांव में घुस कर खेतों में उगी सब्जियों व फसलों को अपना निशाना बनाया.

किसान गोलाई हेंब्रम, सुशील जामुदा, सुगमती तयसुम, सरजोम तयसमु, विक्की पुरती के खेत में लगे गोभी, टमाटर, भिंडी आदि फसल को बर्बाद कर दिया. मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अमित कुमार व बजरंग दल के संयोजक सुमित कुमार किसानों से मिल कर उनकी परेशानी को जाना. किसानों ने बताया कि करीब 50 हजार रुपये की फसल बर्बाद हुई है. हाथी आने की सूचना देने के बावजूद वन विभाग अधिकारी मौन है. वन विभाग किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें