चक्रधरपुर. प्रखंड मुख्यालय से महज 4 किमी दूर गजराजों ने मचाया उत्पात
Advertisement
पोटका: 24 एकड़ फसल रौंद डाली
चक्रधरपुर. प्रखंड मुख्यालय से महज 4 किमी दूर गजराजों ने मचाया उत्पात फसल नुकसान होने से किसान हताश कर्ज लेकर किसानों ने की अरहर की खेती चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पोटका गांव के बासासाई में बीती रात हाथियों के झुंड ने शनिवार की रात 24 एकड़ जमीन में अरहर की फसलों को रौंद कर […]
फसल नुकसान होने से किसान हताश
कर्ज लेकर किसानों ने की अरहर की खेती
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पोटका गांव के बासासाई में बीती रात हाथियों के झुंड ने शनिवार की रात 24 एकड़ जमीन में अरहर की फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. साथ ही हाथियों ने चेलाबेड़ा के दो घर को तोड़ कर पांच क्विंटल धान खा गये. प्रखंड मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर गजराजों के उत्पात मचाने से शहरवासी सहमे हुए हैं. हाथियों के झुंड ने बासासाई निवासी मोटाई दोंगो , सुरेश दोंगो, मिलु दोंगों की दो-दो एकड़, डोगर तायसुम, रामसिंह देंगो व गोलमाई हेंब्रम की तीन-तीन एकड़ , सालुका दोंगो की चार एकड़ व सरजम तायसुम की पांच एकड़ जमीन में लगाये गयी अरहर की फसलों को रौंद कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. हाथियों के आंतक से हुए नुकसान से किसान काफी हताश हैं. किसानों ने कहा कि सरकार अगर मुआवजा नहीं देती है, किसान पूरी तरह तबाह हो जाएगे. सभी किसान बैंक से कर्ज लेकर या अपने कीमती वस्तु को गिरवी रख व बेच कर खेती की थी. चेलाबेड़ा के बिरंची नायक के घर को भी हाथियों के झुंड ने अपना निशाना बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement