चाईबासा. जनवेदना सभा में कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे सवाल
Advertisement
नोटबंदी से कितना काला धन आया, कितने को मिला Rs 15 लाख
चाईबासा. जनवेदना सभा में कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे सवाल कांग्रेसियों ने रघुवर सरकार को सीएनटी-एसपीटी संशोधन पर घेरा चाईबासा : नोटबंदी के बाद विदेशों से कितना कालाधन वापस आया, इसका जबाब देशवासियों को देना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सवाल का जवाब देश की जनता मांग रही है. उक्त बातें शनिवार […]
कांग्रेसियों ने रघुवर सरकार को सीएनटी-एसपीटी संशोधन पर घेरा
चाईबासा : नोटबंदी के बाद विदेशों से कितना कालाधन वापस आया, इसका जबाब देशवासियों को देना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सवाल का जवाब देश की जनता मांग रही है. उक्त बातें शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित जनवेदना सभा में डॉ विश्वरंजन मोहंती ने कही. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से पश्चिमी सिंहभूम के को-ऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्त श्री मोहंती ने का कहा कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में मोदी ने जो गरीबों के खाते में 15-15 लाख रुपये भेजने का सपना दिखाया था. अब तक पैसे गरीबों के खाते में नहीं पहुंचे, इसका जवाब प्रधानमंत्री को देना होगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मनोनीत को-ऑर्डिनेटर अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि रघुवर सरकार ने ग्लोबल इंवेस्टर के नाम पर राजधानी में कर्फ्यू लगा दिया है.
पूर्व मंत्री देवेंद्रनाथ चांपिया ने कहा कि रघुवर सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर असंवैधानिक तरीके से संशोधन करने का काम किया है. पूर्व राज्यसभा सांसद दुर्गा प्रसाद जामुदा ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जनविरोधी सरकार है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव सह जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचु ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार बेरोजगार और ओबीसी के जिला आरक्षण रोस्टर पर मौन है. जनवेदना सम्मलेन को जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू, सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष देबू चटर्जी, राहुल आदित्य, जिला महासचिव नवाज हुसैन, जिला महासचिव राजेंद्र पुरती, जिला सचिव त्रिशानु राय, उद्योग व व्यवसाय विभाग के अध्यक्ष राधामोहन बनर्जी, कांग्रेस खेत किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष छोटा पुरती, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष सनातन बिरुवा, नगर अध्यक्ष सुनीत शर्मा, शाह आजम, प्रखंड अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सुरेश सावैयां , शीतल पुरती, विजय तिग्गा,
शीतल कुमार पुरती, सेलाय मुंडा, संजय बिरुवा, सुरेंद्र बानरा, अजीत कांडेयांग, पूर्व प्रत्याशी सुशील बारला, अशोक सुंडी, छोटराय किस्कू सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर रमेश सिंह, चंद्रशेखर दास, सूरज निषाद, बुल्लू दास, रामजी शर्मा, संतोष सिन्हा, डुचा टोप्पो, उपेंद्र सिंकू, महेंद्र जामुदा, गोविंद महतो, अंसार अहमद, बामिया बारी, मांगू हो, गौतम हुई, आसिफ अली, संतोष खलको, शंकर बिरुली, अर्श अली, विपीन गोप, मो सलीम, अशोक दास, मनोरंजन दास, कमल लाल राम, सुमन प्रधान, लक्ष्मण सामड आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement