चक्रधरपुर : रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों को दपूरे की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का सर्वेक्षण कर जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया है. इनमें तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाली प्रस्तावित नयी लाइनों के अलावा कोयला क्षेत्रों को जोड़ने वाली 28 से अधिक नयी रेल लाइनें शामिल हैं. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से सभी जोनल महाप्रबंधकों को पत्र लिख कर सख्त दिशा-निर्देश जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि 2014-15 के रेल बजट में घोषित परियोजनाओं को जल्दी से पूरा किया जाये.
इसके अलावा बंगाल, ओड़िशा व झारखंड के कोयला क्षेत्रों तक पहुंच बनाने या बढ़ाने वाली नयी रेल परियोजनाओं की सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्राथमिकता के साथ तैयार कर सौंपे. वहीं आठ परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनकी घोषणा वर्ष 2016-17 के आम सह रेल बजट में की गयी है. इनमें तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाली नयी लाइनें सबसे प्रमुख हैं. इसके अलावा दपूरे के संतरागाछी-पांचकुड़ा-खड़गपुर चौथी रेल लाइन, झारखंड के कांड्रा-नामकुम नयी रेल लाइन, लोधमा-कांड्रा भाया खुंटी व तमाड़ नयी रेल लाइन, टाटा-झारसुगुड़ा चौथी लाइन, क्योंझर (केंदुझरगढ़)-बदामपहाड़ नयी रेल लाइन, बदामपहाड़-चांपुवा नयी लाइन, बदामपहाड़-बंगरीपोसी नयी रेल लाइन आदि परियोजनाओं के सर्वे शामिल है.