नगर विकास मंत्री से उपाध्यक्ष व पार्षदों ने रांची में की वार्ता
Advertisement
होल्डिंग टैक्स मुद्दे पर कोर्ट जायेंगे नप उपाध्यक्ष व पार्षद
नगर विकास मंत्री से उपाध्यक्ष व पार्षदों ने रांची में की वार्ता नप अध्यक्ष की मंत्री से शिकायत, अविश्वास प्रस्ताव की दी जानकारी चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद के उपाध्यक्ष मिथलेश ठाकुर व वार्ड पार्षदों ने मंगलवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. होल्डिंग टैक्स में वृद्धि से चाईबासा […]
नप अध्यक्ष की मंत्री से शिकायत, अविश्वास प्रस्ताव की दी जानकारी
चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद के उपाध्यक्ष मिथलेश ठाकुर व वार्ड पार्षदों ने मंगलवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. होल्डिंग टैक्स में वृद्धि से चाईबासा शहरवासियों को राहत देने की मांग मंत्री से की. मंत्री ने इस विषय पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया. इसके बाद नप उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने टैक्स वृद्धि वापस लेने के लिए न्यायालय की शरण में जाने का निर्णय किया. टैक्स वृद्धि वापस लेने के लिए जनहित याचिका दायर करने का फैसला हुआ. नप उपाध्यक्ष ने नगर परिषद अध्यक्ष की नगर विकास मंत्री से लिखित शिकायत की. बताया गया कि नप बोर्ड गठन का यह पांचवां साल शुरू हो गया है.
अभी तक नप बोर्ड की 13 बैठक हुई है. नप अध्यक्ष की स्वार्थ पूर्ति नहीं होने पर उन्होंने 30 मई 2016 को हुई बैठक की कार्यवाही पर हस्ताक्षर नहीं किया. कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से बैठक करने के लिए फाइल भेजी जाती रही, लेकिन नप अध्यक्ष ने बैठक नहीं की. छह फरवरी को होल्डिंग टैक्स को लेकर बैठक हुई. अध्यक्ष होल्डिंग टैक्स पर बात ना करके, अपने पास संचिका नहीं भेजे जाने और अधिकारों पर बात करने लगी. जिस फाइल में नप अध्यक्ष के स्वार्थ की पूर्ति होती थी, उसी फाइल पर वह हस्ताक्षर करती थीं. अन्य फाइल गायब हो जाती थी. नियम के खिलाफ परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया. इन्हीं कारणों से नप अध्यक्ष के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से अविश्वास प्रस्ताव लाया. मौके पर राजेश सिंहदेव, नीतेश कुमार दोदराजका, मो इनामुल हक, अजय लकड़ा, दिनेश लाल, परवीन सुल्ताना, गंगा करवा, सविता देवी, कौशल्या देवी, रिजवाना परवीन, लक्ष्मी कच्छप, रतना चक्रवर्ती, कुमारी बेला जेराई (सभी वार्ड पार्षद) उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement