200 मीटर दौड़ में अशोक कुमार व 800 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में श्रावणी मौर्या जीता
Advertisement
दौड़ में पीटर व श्रावणी मौर्य अव्वल गुवा क्लब मैदान में दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट
200 मीटर दौड़ में अशोक कुमार व 800 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में श्रावणी मौर्या जीता गुवा : इस्को सेल गुवा क्लब ने बुधवार को गुवा क्लब मैदान में दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया. इसके 800 मीटर दौड़ में प्रथम पीटर अल्बर्ट, द्वितीय संतोष दास व तृतीय विकास गागराई रहे. वहीं लंबी कूद […]
गुवा : इस्को सेल गुवा क्लब ने बुधवार को गुवा क्लब मैदान में दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया. इसके 800 मीटर दौड़ में प्रथम पीटर अल्बर्ट, द्वितीय संतोष दास व तृतीय विकास गागराई रहे.
वहीं लंबी कूद में प्रथम अशोक कुमार, द्वितीय पंकज प्रधान, तृतीय समीर खान हुआ. 400 मीटर दौड़ में प्रथम पीटर अल्बर्ट, द्वितीय संतोष दास तथा तृतीय स्थान पर सुभाष प्रधान ने बाजी मारी. डिस्कश थ्री में प्रथम रोशन सांडिल, द्वितीय इमरान और तृतीय विजय रहा. बालिका वर्ग में 400 मीटर में प्रथम श्रावणी मौर्या, द्वितीय मोती पूर्ति व तृतीय पूजा करवा और ऊंची कूद में प्रथम समीर खान, द्वितीय अशोक महतो व तृतीय दशरथ पूर्ति रही. बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में प्रथम श्रावणी मौर्या, द्वितीय शेख आलिया और तृतीय अंशु लोहरा रही. 1500 मीटर दौड़ में प्रथम विकास गागराई, द्वितीय पीटर अल्बर्ट और तृतीय संतोष दास रहा. 200 मीटर दौड़ में प्रथम अशोक कुमार, द्वितीय नरसिंह कंडईबुरू, तृतीय समीर खान, त्रिपल कूद में प्रथम अशोक महतो,
द्वितीय नरसिंह कंडईबुरू, तृतीय मनोज सुरीन रहा. मौके पर जार्ज सोय, विसकेशन महापात्रो, सत्यनारायण हाजरा, गुरु चरण हेस्सा, नरसिंह दास, रतन बानरा, सिरिफ हांसदा, अनुप नाग, राजकुमार अग्रवाल, सोनाराम पिंगुवा, शंभु पूर्ति, मंगल पूर्ति, शेख ह्युल, टी चटर्जी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement