चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के नये सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने पदभार संभालने के दूसरे दिन मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में गंदगी देख कर नाराजगी जतायी. उन्होंने अस्पताल के सभी वार्ड व परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि इलाज कराने पहुंचे मरीजों को संक्रमण न हो.
स्वास्थ्य के साथ लोगों में सफाई के लिए जागरुकता फैलाने का सुझाव दिया. अस्पताल प्रबंधक जीरेन कांडुलना को हिदायत दी कि अस्पताल की साफ-सफाई पर समझौता किया गया, तो वे कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे. अस्पताल में कार्यरत सभी सफाई कर्मी सिर्फ एक घंटा आराम करेंगे. वे सात घंटे साफ-सफाई में लगे रहेंगे. उन्होंने पाया कि पुरुष रोगी जांच कक्ष में बीपी जांच मशीन कई माह से खराब है. नयी बीपी जांच मशीन तुरंत खरीदने का निर्देश दिया.