घटना स्थल पर मदद को नहीं पहुंचे रेल पुलिस के जवान
Advertisement
हड़बड़ी में ट्रेन से उतरने पर गंवाना पड़ा पैर
घटना स्थल पर मदद को नहीं पहुंचे रेल पुलिस के जवान इंटर सिटी एक्सप्रेस भी रहा बीस मिनट बाधित डांगुवापोसी स्टेशन पर हुआ प्राथमिक उपचार दर्द से कराहती रही संध्या चाईबासा/ डांगुवापोसी : डांगुवापोसी रेल खंड के कार्य क्षेत्र में पड़ने वाली केंदपोसी स्टेशन पर सोमवार की सुबह बड़बिल-टाटा सवारी गाड़ी से हड़बड़ी में उतरने […]
इंटर सिटी एक्सप्रेस भी रहा बीस मिनट बाधित
डांगुवापोसी स्टेशन पर हुआ प्राथमिक उपचार
दर्द से कराहती रही संध्या
चाईबासा/ डांगुवापोसी : डांगुवापोसी रेल खंड के कार्य क्षेत्र में पड़ने वाली केंदपोसी स्टेशन पर सोमवार की सुबह बड़बिल-टाटा सवारी गाड़ी से हड़बड़ी में उतरने के चक्कर में चौदह वर्षीय एक युवती संध्या पात्रो को एक पैर गंवाना पड़ा. जानकारी के अनुसार बड़बिल की रहने वाली संध्या पात्र सुबह अकेले केंदपोसी आ रही थी. इसी क्रम में ट्रेन में उसकी आंख लग गयी. केंद्रपोसी स्टेशन पहुंचने के बाद सुबह 7.10 ट्रेन खुलने लगी तो किसी ने उसे बताया कि ट्रेन केंदपोसी स्टेशन छोड़ रही है. जिसके कारण हड़बड़ी में ट्रेन से उतरने लगी. इसी दौरान वह ट्रेन के चपेट में आ गयी. जिसके कारण उसका दांया पैर कट गया.
मामलेे की सूचना मिलते ही केंदपोसी स्टेशन मास्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए घायल युवती को डांगुवापोसी स्टेशन लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को बेहतर इलाज के लिए नोवामुंडी टिस्को अस्पताल भेजा.
संध्या की मदद को नहीं पहुंचा कोई पुलिस जवान
घटना के बाद संध्या की मदद के लिए केंदपोसी स्टेशन पर रेल पुलिस के जवान नहीं थे. जिसके चक्रधरपुर से बड़बिल इंटर सीटी एक्सप्रेस घटना स्थल पर 20 मिनट तक रूकी रही. वहीं दूसरी ओर डांगुवापोसी में करीब तीन हजार कर्मचारियों की ईलाज के लिए छह बेड वाला अस्पताल खोला गया है. यहां डाक्टर साहब जनशताब्दी एक्सप्रेस से आते हैं और उसी ट्रेन से वापस लौट जाते हैं. इस कारण ईलाज नहीं हो पाता है. घटना के समय घायल संध्या पात्रो के इलाज के लिए क्षेत्रिय प्रबंधक बी प्रशांत द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नोवामुंडी भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement