उपायुक्त ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, कहा
चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने मंगलवार को सदर अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. मौके पर उन्होंने निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों को दूर करने के लिए सिविल सर्जन डॉ उगेश्वर राम व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ चंद्रावती बोयपाई को निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने अस्पताल की सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा ओपीडी सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक खोलने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधक की अनुपस्थिति में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सफाई का कार्य का जिम्मा सौंपने,
सदर अस्पताल के आसपास खाली पड़े जगहों की साफ-सफाई कर सौंदर्यीकरण करने, प्रयोगशाला को सुचारू रूप से चलाने के लिए रोस्टर तैयार कर 24 घंटे प्रयोगशाला खुला रखने, प्रयोगशाला में सभी तरह की केमिकल खरीददारी कर जांच शुरू करने, एक सप्ताह के अंदर सभी एएनएम व प्रयोग प्रावैधिक का प्रशिक्षण देने, महिला ओपीडी के पैथोलॉजिस्ट कक्ष को अविलंब दूसरे जगह पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में फार्मासिस्ट को प्रत्येक सोमवार को सभी ओपीडी में दवा का नाम स्टॉक के साथ देने, इमरजेंसी कक्ष को क्षेत्रीय अस्पताल के ओपीडी में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने किया सीसीटीवी का उद्घाटन: निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी का उद्घाटन मंगलवार को किया. कैमरा लगने से चोरी पर अंकुश लगेगा. इस दौरान डीपीएम निर्मल कुमार दास के अलावा चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.