चक्रधरपुर : नववर्ष के दूसरी रविवार को पिकनिक मनाने के लिये नकटी जलाशय व हिरणी जलप्रपात में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. नकटी जलाशय में चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने तमाम अधिकारियों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे. रेलवे के डॉक्टर व बड़े अधिकारी परिवार साथ नकटी जलाशय में पिकनिक का लुत्फ उठाया.
नकटी जलाशय का मनोरम दृश्य अधिकारियों को खूब भाया. रविवार को सैंकड़ों की संख्या में सैलानियों को पिकनिक मनाते देखा गया. हिरणी जलप्रपात में रांची, चाईबासा व चक्रधरपुर के लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. जबकि नकटी जलाशय में चक्रधरपुर व आसपास के लोग पिकनिक मनाये. सुबह से दोनों पिकनिक स्थलों में गहमा गहमी का माहौल रहा. डीजे की धून पर सैलानियों ने नववर्ष का जश्न मनाया.