कांड्रा : क्रिस्टल थर्मो टेक कंपनी में हादसा
Advertisement
सीढ़ी की दीवार ढही आठ मजदूर घायल
कांड्रा : क्रिस्टल थर्मो टेक कंपनी में हादसा दीवार नीचे एस्बेस्टस के बने कमरे पर िगरी, जिससे वहां सो रहीं मजदूर घायल हो गयीं. घायलों में तीन महिलाअों की स्थिति गंभीर, टीएमएच रेफर पांच घायल महिला मजदूर एमजीएम, जमशेदपुर रेफर चांडिल : कांड्रा मार्ग स्थित क्रिस्टल थर्मो टेक कंपनी, मुदीडीह की निर्माणाधीन बिल्डिंग की सीढ़ी […]
दीवार नीचे एस्बेस्टस के बने कमरे पर िगरी, जिससे वहां सो रहीं मजदूर घायल हो गयीं.
घायलों में तीन महिलाअों की स्थिति गंभीर, टीएमएच रेफर
पांच घायल महिला मजदूर एमजीएम, जमशेदपुर रेफर
चांडिल : कांड्रा मार्ग स्थित क्रिस्टल थर्मो टेक कंपनी, मुदीडीह की निर्माणाधीन बिल्डिंग की सीढ़ी की दीवार ढहने से उसमें दब कर आठ महिला मजदूर घायल हो गयीं. घायलों में तीन महिलाअों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन सीढ़ी की साइड की दीवार अचानक ढह गयी. ढही दीवार का मलबा पास स्थित स्टाफ क्वार्टर की एस्बेस्टस को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा, जिसमें दबने से महिला मजदूर घायल हो गयी. ये सभी महिला मजदूर नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर वहां सो रही थीं.
घायलों के नाम
शांति लता मुंडारी (16), पूजा सोरेन (18), संजू सिंंह (19), तुलसी (18), मालती सिंह (40) आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement