मिली खामियां, अस्पताल की कुव्यवस्था सुधारने का निर्देश
Advertisement
स्टेट रिव्यू मॉनीटरिंग टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया
मिली खामियां, अस्पताल की कुव्यवस्था सुधारने का निर्देश टीम ने कुमारडुंगी, झींकपानी व खूंटपानी के केंद्रों का भी किया निरीक्षण जांच के दौरान मिली कमियों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जायेगी मंगलवार को छह सदस्यीय स्टेट रिव्यू मॉनीटरिंग टीम चाईबासा पहुंची थी चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल का बुधवार को स्टेट रिव्यू मॉनीटरिंग टीम […]
टीम ने कुमारडुंगी, झींकपानी व खूंटपानी के केंद्रों का भी किया निरीक्षण
जांच के दौरान मिली कमियों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जायेगी
मंगलवार को छह सदस्यीय स्टेट रिव्यू मॉनीटरिंग टीम चाईबासा पहुंची थी
चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल का बुधवार को स्टेट रिव्यू मॉनीटरिंग टीम ने निरीक्षण किया. टीम अस्पताल में जहां-तहां गंदगी देख भड़क गयी. टीम की लीडर डॉ विद्या गुप्ता ने कहा अस्पताल का आइएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त है. इसके बावजूद चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
टीम ने लेबर रूम की दुर्गंध पर फटकार लगायी. टीम ने कहा- इस दुर्गंध और गंदगी में मरीजों का इलाज कैसा होता है. इस दुर्गंध को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठायें. अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था को आउटसोर्स कर दिया गया है, फिर भी ऐसी स्थिति है.
स्वच्छता पर जोर देने का निर्देश. डॉ गुप्ता ने कहा सरकार स्वच्छता पर जोर दे रही है. ऐसे में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को छह सदस्यीय स्टेट रिव्यू मॉनीटरिंग टीम चाईबासा पहुंची.
संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर जोर. टीम के सदस्य तीन ग्रुप में बंटकर जिले के कुमारडुंगी, झींकपानी व खूंटपानी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों की जांच की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जांच में मिली खामियां दूर करने का निर्देश दिया गया.
केंद्रों में संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मिली कमियों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जायेगी. सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में डीपीएम निर्मल कुमार दास सहित एसीएमओ मौजूद रहे.
सदर अस्पताल के ओपीडी कक्ष में रजिस्टर की जांच करती डॉ. विद्या गुप्ता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement