सोनुवा : वैज्ञानिक सह गणितज्ञ सर आइजैक न्यूटन के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को बालिका मध्य विद्यालय, सोनुवा में विज्ञान सह गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किये. प्रतर्शनी का उदघाटन करते हुए प्रधान शिक्षक लक्ष्मण नायक ने सर आइजैक न्यूटन की जीवनी पर प्रकाश डाला. प्रदर्शनी में बच्चों ने सोलर वाटर हीटर सिस्टम, पवन ऊर्जा, विद्युत परिपथ, जल को शुद्ध करने की विधि, ड्रोन,
जल चक्र के अलावा गणित में आरोही–अवरोही, परिमाप, आकृति आदि पर रोचक और जिज्ञासापूर्ण मॉडल प्रदर्शित किये गये. प्रदर्शनी को देखने के लिए बालक मध्य विद्यालय सोनुवा, मध्य विद्यालय महुलडीहा समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे थे. इस मौके पर बच्चों का गणित व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य रूप से शिक्षक सुशील प्रधान, त्रिदीप साहू, जयकिशन प्रधान, संजय कुमार, लखिंद्र प्रधान, सारानिका महतो समेत काफी शिक्षक व बच्चेे उपस्थित थे.