दोनों को सदर अस्पताल में कराया गया भरती
Advertisement
बाइक के धक्के से कांग्रेस नेत्री घायल, ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त
दोनों को सदर अस्पताल में कराया गया भरती महुलसाई स्थित संध्या गुदड़ी के पास हुई घटना चाईबासा : चाईबासा- झींकपानी मुख्य मार्ग पर महुलसाई स्थित संध्या गुदड़ी के पास सोमवार की दोपहर बाइक के धक्के से ई-रिक्शा पर सवार महिला घायल हो गयी. बड़ी बाजार गरीब बस्ती के राशन डीलर सह कांग्रेस महिला नेत्री शकीला […]
महुलसाई स्थित संध्या गुदड़ी के पास हुई घटना
चाईबासा : चाईबासा- झींकपानी मुख्य मार्ग पर महुलसाई स्थित संध्या गुदड़ी के पास सोमवार की दोपहर बाइक के धक्के से ई-रिक्शा पर सवार महिला घायल हो गयी. बड़ी बाजार गरीब बस्ती के राशन डीलर सह कांग्रेस महिला नेत्री शकीला बानो प्रखंड कार्यालय स्थित एफआइसी गोदाम में राशन उठाव करने जा रही थी.
घटना में बाइक सवार झींकपानी के तख्ता बाजार निवासी सकेतक गोप भी घायल हो गया. महिला की आंख के ऊपर और पैरों पर चोट लगी है. ई-रिक्शा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बाइक सवार के सिर और दायें पैर की एड़ी में चोट लगी है. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ई-रिक्शा चालक छोटा नीमडीह निवासी राजू मछुवा ने बताया कि 20 दिन पूर्व पंजाब नेशलन बैंक से ई-रिक्शा लोन से निकाला है. रिक्शा का नंबर भी
नहीं लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement