गुवा. सभी काम कैशलेस करने के विरोध में तीन ठेकेदार हुए आक्राेिशत
Advertisement
काल्टा खदान प्रबंधक के ऑफिस में घुसकर पिटाई
गुवा. सभी काम कैशलेस करने के विरोध में तीन ठेकेदार हुए आक्राेिशत घायल प्रबंधक का अस्पताल में चल रहा इलाज, तीनों आरोपी गिरफ्तार गुवा थाने में तीनों के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज का मामला दर्ज ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की घटना की निंदा, खदान अधिकारियों में दहशत गुवा : गुवा स्थित सेल की काल्टा खदान में […]
घायल प्रबंधक का अस्पताल में चल रहा इलाज, तीनों आरोपी गिरफ्तार
गुवा थाने में तीनों के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज का मामला दर्ज
ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की घटना की निंदा, खदान अधिकारियों में दहशत
गुवा : गुवा स्थित सेल की काल्टा खदान में सभी कार्य कैशलेस करने के आदेश से आक्रोशित तीन ठेकेदारों ने सोमवार को कार्यालय में घुसकर कनिष्ठ प्रबंधक राजुवेलिन की पिटाई कर दी. कार्यालय में मौजूद अन्य अधिकारी घटना से डरे हुए हैं. घटना में कनिष्ठ प्रबंधक को काफी चोट आयी है. उन्हें सेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कार्यालय में घुसकर सेल अधिकारी की पिटाई के आरोपी ठेकेदार मग्दली, हरीश राउत और संतोष साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सेल अधिकारी के बयान पर गुवा थाना में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि राजुवेलिन ने काल्टा खदान में तमाम कार्य कैशलेस करने का निर्देश दिया था. उक्त तीनों ठेकेदार कैशलेस के विरोध में थे. इसे लेकर तीनों ने राजुवेलिन की पिटाई कर दी. तीनों आरोपी ठेकेदार सीटू यूनियन से संबंध रखते हैं.
ऑफिस में एमआइसी वीक का फाइनल चल रहा था. राजुवेलिन सोमवार को अपने ऑफिस में एमइएमसी वीक का फाइनल काम रहे थे. इसे लेकर सभी अधिकारी व कई मेहमान कार्यालय में मौजूद थे. इसी बीच मग्दली, हरीश राउत व संतोष साहू गाली-गलौज देते हुए राजुवेलिन के कार्यालय में घुस आये. कैशलेस सिस्टम लागू करने का विरोध करते हुए उग्र हो गये. कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. किसी तरह बाहर से आये मेहमानों को बाहर सुरक्षित निकाला जा सका.
अस्पताल में भर्ती कनिष्ठ प्रबंधक.
छह माह पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना
छह माह पूर्व भी काल्टा खदान के सहायक प्रबंधक (वित्त) मनोज झा की कार्यालय में घुसकर पिटाई हुई थी. इसके बावजूद सेल प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की. सेल ने तब मामले को गंभीरता से नहीं लिया. एकबार फिर उसी खदान के अधिकारी के साथ मारपीट हुई.
घटना निंदनीय है. हर साल दो-तीन बार इस तरह की घटना काल्टा खदान में हो रही है. अधिकारी कंपनी के नियमानुसार कार्य कर रहे हैं. सारे अधिकारी डरे हुए हैं. उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मामले को चेयरमैन तक ले जाया जायेगा. वहां सुनवाई नहीं होने पर सेफी के पास मामला लेकर जायेंगे.
शरीफ उद्दीन लश्कर, अध्यक्ष, ऑफिसर्स एसोसिएशन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement