बुड़ीगोड़ा मैदान में आयोजित मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता
Advertisement
जूनियर स्पोर्टिंग क्लब बना चैंपियन
बुड़ीगोड़ा मैदान में आयोजित मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता चक्रधरपुर : बुढ़ीगोड़ा कल्याण मंच के तत्वावधान में बुड़ीगोड़ा मैदान में आयोजित मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण सामड व विशिष्ट अतिथि नप अध्यक्ष कृष्णदेव साह, जिप सदस्य रतनलाल बोदरा, मुखिया मेलानी बोदरा, […]
चक्रधरपुर : बुढ़ीगोड़ा कल्याण मंच के तत्वावधान में बुड़ीगोड़ा मैदान में आयोजित मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण सामड व विशिष्ट अतिथि नप अध्यक्ष कृष्णदेव साह, जिप सदस्य रतनलाल बोदरा, मुखिया मेलानी बोदरा, मंजूश्री तियु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जूनियर स्पोटिंग क्लब व मुन्ना ब्रदर्स के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर पायी. ट्राईब्रेकर में जूनियर स्पोटिंग क्लब 1-0 से विजयी हुआ.
आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को 65 हजार रूपये व उपविजेता टीम को 40 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया गया. दोनों टीमों को मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण सामड ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे समिति द्वारा अन्य विजेता टीमों को पुरस्कार दिया गया.मेला में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला में बुगी-वुगी डांस आकर्षक का केंद्र रहा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कैलाश जामुदा, सुरेश पान, विमल खंडाईत, श्याम बोदरा, अमरजीत बोदरा, किसान बोदरा, कैलाश तांती, नरेश कोड़ाकेल, सालूका कांडेयांग, बासु खंडाइत आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement