21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 2017 को लागू होगी नौ जलापूर्ति योजना

चाईबासा : पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा वर्ष 2017 में जलापूर्ति की कुल नौ योजनाएं शुरू करेगा. इनमें मझगांव ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का पुनर्गठन किया जायेगा. इसका डीपीआर तैयार हो चुका है. वहीं जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत जैंतगढ़ ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन को डीपीआर तैयार किया जा रहा है. जगन्नाथपुर प्रखंड के करंजिया […]

चाईबासा : पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा वर्ष 2017 में जलापूर्ति की कुल नौ योजनाएं शुरू करेगा. इनमें मझगांव ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का पुनर्गठन किया जायेगा. इसका डीपीआर तैयार हो चुका है. वहीं जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत जैंतगढ़ ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन को डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

जगन्नाथपुर प्रखंड के करंजिया में स्थित बंद रूंगटा माइंस पिट महाराजा माइंस से करंजिया, विनसाई टोला, डेवरासाइ व हाटगम्हरिया प्रखंड के कुइडा व हाटगम्हरिया बाजार में पाइप जलापूर्ति योजना का निर्माण में एजेंसी ने क्षेत्र निरीक्षण किया है. तांतनगर प्रखंड अंतर्गत सेरेंगबिल, मुरडीह व समीपवर्ती ग्रामों में जलापूर्ति योजना शुरू होगी. इसके लिए पीएफआर सीडीओ में समर्पित किया गया है. मंझारी प्रखंड अंतर्गत जलधर व समीपवर्ती ग्राम में जलापूर्ति योजना के लिए पीएफआर सीडीओ में समर्पित किया गया है.

सदर प्रखंड में भी जलापूर्ति योजना. सदर प्रखंड अंतर्गत गायसुटी व समीपवर्ती गांवों में जलापूर्ति योजना के लिए डीपीआर तैयार हो रहा है. वहीं सदर प्रखंड अंतर्गत पुराना चाईबासा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के लिए क्षेत्र का निरीक्षण किया जा चुका है. सदर चाईबासा प्रखंड के अंतर्गत पाता गुइरा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए फील्ड विजिट किया जा चुका है. सदर प्रखंड से खूंटपानी प्रखंड के लोहरदा व समीपवर्ती गांव में जलापूर्ति योजना का पीएफआर तैयार हो रहा है.
मझगांव पंचायत (एक नजर में)
आबादी 10020
परिवार 2004
प्रति हेक्टयर जनघनत्व : 77 लोग
कुल पुरुष 5010
कुल महिला 4008
जन्म से 6 साल तक के बच्चे : 1002
अनुसूचित जाति की आबादी : 50 %
मझगांव पंचायत में पेयजलापूर्ति के लिए 15.50 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है. योजना के लागू होने पर पंचायत के 10, 020 की आबादी को शुद्ध पेयजल मिलेगा.
सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता, पश्चिम सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें