डीडीसी ने किया गम्हरिया प्रखंड में समीक्षा बैठक
Advertisement
बेहतर करने वाले मुखिया होंगे सम्मानित
डीडीसी ने किया गम्हरिया प्रखंड में समीक्षा बैठक हाटगम्हरिया : सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने को लेकर उपविकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्चप ने प्रखंड प्रमुख कार्यालय में प्रखंडकर्मी एवं जनप्रतिनिधियों संग बैठक की. बैठक में डीडीसी ने डोभा निर्माण, इंदिरा आवास, व अन्य सरकारी कार्य योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें कुशमुंडा पंचायत की कार्य […]
हाटगम्हरिया : सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने को लेकर उपविकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्चप ने प्रखंड प्रमुख कार्यालय में प्रखंडकर्मी एवं जनप्रतिनिधियों संग बैठक की. बैठक में डीडीसी ने डोभा निर्माण, इंदिरा आवास, व अन्य सरकारी कार्य योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें कुशमुंडा पंचायत की कार्य गतिविधि सबसे खराब रही है और इसके लिए बताओ नोटिस जारी किया गया. सिदरीगौरी, कुशमुंडा, जमडीह पंचायत की मुखिया अनुपस्थित रही.
वहीं डीडीसी ने सिदरीगौरी, कुशमुंडा, आमाडिया, कोचडा व रूइया के पंचायत सेवकों को फटकार लगाते हुए शुक्रवार तक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान जयपुर और कोचडा पंचायत के कार्य प्रदर्शन को संतोषजनक बताया. डीडीसी ने बीडीओ सोमनाथ बांकिरा व जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा. खराब प्रदर्शन पर सभी प्रखंड कर्मियों पर गाज गिरने की चेतावनी दी. बैठक मे प्रखंड मुखिया जयराम गागराई, राजेश सिंकु, सलोनी सिंकु, आशा लागुरी, लक्ष्मी चातोंबा, सुरेश चंद्र गागराई, वार्ड सदस्य व पंचायत सेवक आदि उपस्थित थे.
सहायक कर्मी का कटेगा दो दिन का वेतन
डीडीसी ने प्रखंड के सहायक कर्मी संजय कुमार डांगुवा द्वारा बगैर सूचना दो दिन अनुपस्थित रहने पर उनके दो दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. जबकि पंचायत सेवक सोनाराम गागराई का एक दिन का वेतन काटा गया. प्रखंड के सभी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने का निर्देश देते हुए मीटिंग में नहीं आने वालों के वेतन पर रोक लगाने की सख्त हिदायत दी. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 319 आवास के निर्माण का लक्ष्य दिया गया. प्रखंड में डोभा का कुल लक्ष्य 810 है तथा 291 का काम चालू है. बताया गया कि 414 इंदिरा आवास का कार्य लंबित है, जिसे पूर्ण करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया.
मुखिया की अनुपस्थित गंभीर समस्या : डीडीसी
प्रखंड के कुशमिता पंचायत में नौ आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में अनियमितता को लेकर मुखिया व पंचायत सेवक को शो-कॉज किया गया. समीक्षा बैठक में अधिकतर मुखियाओं की अनुपस्थित रहने के मसले को डीडीसी ने गंभीर समस्या बताया. डीडीसी कश्चप ने बेहतर कार्य करने वाले मुखिया को जिला में सम्मानित करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement