चाईबासा : झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक तुइबीर में हुई, जिसमें झारखंड आंदोलन से संबंधी दस्तावेजों (पुलिस थानों में) की अनुपलब्धता के मामलों में आयोग के सदस्यों द्वारा संबंधित प्रखंडों में जाकर पहचान करने के निर्णय का स्वागत किया गया.
Advertisement
आंदोलनकारियों की पहचान के लिए आयोग का कदम स्वागतयोग्य
चाईबासा : झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक तुइबीर में हुई, जिसमें झारखंड आंदोलन से संबंधी दस्तावेजों (पुलिस थानों में) की अनुपलब्धता के मामलों में आयोग के सदस्यों द्वारा संबंधित प्रखंडों में जाकर पहचान करने के निर्णय का स्वागत किया गया. मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक पूर्व सांसद बागुन सुंबरूई की अध्यक्षता […]
मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक पूर्व सांसद बागुन सुंबरूई की अध्यक्षता में होगी, जिसमें अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के बैनर तले झारखंड आंदोलन में शामिल होने के बावजूद सूची से छूटे आंदोलनकारियों को शामिल किया जायेगा. बैठक में आंदोलनकारी लोबिन चंद्र बिरुली, साधु शरण राम, शेखर कुमार दास, गोसाई हेम्बरोम, लोकनाथ हेंब्रम,
प्रताप सिंह कुंकल, सुशील कुमार पुरती, प्रताप सिंह कालुंडिया, दुरमू कालुंडिया, गिरधारी बोदरा, वासुदेव कुंकल, बाबूराम पुरती, दुमा तुबिद, कृष्ण चंद्र पुरती, अभिराम हेंब्रम, अमर सिंह कुंकल, सुखलाल पुरती एवं देवेंद्र नाथ पुरती आदि उपस्थित थे. सभा के अंत में प्रताप सिंह कालुंडिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement