ट्रेन बिलंब होने के कारण चक्रधरपुर प्लेटफॉर्म पर रात गुजारते यात्री.
Advertisement
ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान हैं रेलयात्री
ट्रेन बिलंब होने के कारण चक्रधरपुर प्लेटफॉर्म पर रात गुजारते यात्री. पीएलएफआइ ने सड़क पर फेंके पर्चे, दहशत सोनुवा : सोनुवा बाजार क्षेत्र में सोमवार की देर रात पीएलएफआइ नक्सली संगठन द्वारा पर्चा फेंके जाने से ग्रामीणों में दहशत है. सोनुवा बाजार क्षेत्र के अलावा मुख्य सड़क पर फेंके गये पर्चे मेें रघुवर सरकार सीएनटी-एसपीटी […]
पीएलएफआइ ने सड़क पर फेंके पर्चे, दहशत
सोनुवा : सोनुवा बाजार क्षेत्र में सोमवार की देर रात पीएलएफआइ नक्सली संगठन द्वारा पर्चा फेंके जाने से ग्रामीणों में दहशत है. सोनुवा बाजार क्षेत्र के अलावा मुख्य सड़क पर फेंके गये पर्चे मेें रघुवर सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन रद्द करें, सीएनटी–एसपीटी एक्ट के संशोधन को समर्थन करने वाले आदिवासी विधायकों को सबक सिखायें, दुनिया के किसान मजदूर एक हो, पूंजीपति व्यवस्था को उखाड़ फेंको आदि कई नारें लिखा गया है. पर्चे के ऊपर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया जिंदाबाद के अलावा पर्चे के नीचे में लाल सलाम लिखा हुआ है. सोनुवा बाजार क्षेत्र में पर्चे फेंकेे जाने की घटना को सोनुवा थाना प्रभारी रामदयाल राम ने शरारती तत्वों का हाथ बताया. उन्होंने बताया कि सभी पर्चे जेरक्स किये गये थे. पीएलएफआई के पर्चो लेटर पेड में रहते है व लाल स्याही में लिखे जाते है. लेकिन यह पर्चे उनसे अलग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement