10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की ठगी में एनजीओ का डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार

दुकानदारों से सामान लेकर फरार हुआ बड़बिल के विभन्नि दुकानदारों को 50 लाख से ज्यादा का चुना लगाया भद्रासाई निवासी सत्यवान खिलार से 45 लाख ठगे एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर करोड़ों कमाने का दिया लोभ बड़बिल : बड़बिल पुलिस ने ठगी के आरोप में यूएनडीपी नामक एनजीओ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शुभेंदु शेखर आचार्य को गिरफ्तार […]

दुकानदारों से सामान लेकर फरार हुआ

बड़बिल के विभन्नि दुकानदारों को 50 लाख से ज्यादा का चुना लगाया
भद्रासाई निवासी सत्यवान खिलार से 45 लाख ठगे
एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर करोड़ों कमाने का दिया लोभ
बड़बिल : बड़बिल पुलिस ने ठगी के आरोप में यूएनडीपी नामक एनजीओ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शुभेंदु शेखर आचार्य को गिरफ्तार कर मंगलवार की शाम जेल भेज दिया. शुभेंदु शेखर पर बड़बिल और भद्रासाईं के दुकानदारों से एक करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप है. जानकारी के अनुसार ढेकानाल जिला के हाइवे थानांतर्गत मंगलपुर गांव के शुभेंदु शेखर आचार्य वर्ष 2015 में एनजीओ (यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम) के नाम पर भद्रासाईं पहुंचा. खुद को एनजीओ का प्रोजेक्ट डायरेक्टर बताकर भद्रासाईं निवासी सत्यवान खिलार से मेलजोल बढाया. उसे एक एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट बनाने का सुझाव दिया.
बच्चों की मुफ्त पढाई के नाम पर करोड़ों कमाई की बात कही. सत्यवान उसके झांसे में आ गया. शुभेंदु ने ओम साईं एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट नामक संस्था बनायी. उसका ट्रस्टी सत्यवान को बना दिया. इस बीच विभन्नि कार्य के नाम पर सत्यवान से लगभग 45 लाख रुपए लिए. उससे कहा कि जल्द पैसे आने शुरू हो जायेंगे.
इस बीच सत्यवान को सामने रख कर बड़बिल और भद्रासाईं के कई कंप्यूटर दुकान, ऑफिस स्टेशनरी, इलेक्ट्रोनिक्स दुकानों से 50 लाख से अधिक का सामान ले लिया. सभी को जल्द पैसे वापस करने का वादा किया. दुकानदारों ने सत्यवान को देख सामान दे दिया. काफी दिनों से शुभेंदु सत्यवान को आजकल कहकर टरका रहा था. 10 दिन पहले अचानक शुभेंदु सारे सामान के साथ गायब हो गया.
सत्यवान ने उसके गांव सहित कई जगहों पर तलाश की, लेकिन वो नहीं मिला. 11 दिसंबर को सत्यवान ने शुभेंदु के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस के मुताबिक शुभेंदु बड़बिल में छिपा था.
सुरक्षा मानकों का पालन कर दुर्घटना से बचें : प्रधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें