यह होगा फायदा
यात्रियों को कतार में नहीं लगना होगा
टिकट लेने में रुपये की जरूरत नहीं
खुदरा पैसा की समस्या खत्म होगी
कैश साथ रखने का नहीं होगा टेंशन
चक्रधरपुर : जोनल फंड का करीब 23 लाख रुपये खर्च कर चक्रधरपुर स्टेशन का विकास व सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा. इसके तहत चक्रधरपुर स्टेशन में यात्री सुविधा, स्टेशन का विस्तार किया जायेगा. रेलवे के वरीय अनुभाग अभियंता डीसी राउत के अनुसार चक्रधरपुर स्टेशन में विकास व सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है. शीघ्र ही स्टेशन अलग लुक में दिखेगा. रेल मंडल मुख्यालय स्टेशन को आदर्श स्टेशन की तरह विकसित किया जायेगा. मालूम रहे कि तत्कालीन दपू रेलवे के जीएम आशीष कुमार गोयल ने चक्रधरपुर स्टेशन को विकसित करने का आदेश दिया था.
