Advertisement
चंपुवा:ग्रामीणों ने कमीज उतारकर किया प्रदर्शन
बड़बिल : चंपुआ उपजिलापाल कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के बैनर तले काराकोला व काराकेंड्रा के ग्रामीणों ने कमीज उतारकर धरना दिया. ग्रामीण केपी इंटरप्राइजेज माइंस की ट्रांसपोर्टिंग ग्रामीण रास्ते से करने का विरोध कर रहे थे. दरअसल ठाकुरानी स्थित केपी इंटरप्राइजेज माइंस से निकलने वाले अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग ग्रामीण […]
बड़बिल : चंपुआ उपजिलापाल कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के बैनर तले काराकोला व काराकेंड्रा के ग्रामीणों ने कमीज उतारकर धरना दिया. ग्रामीण केपी इंटरप्राइजेज माइंस की ट्रांसपोर्टिंग ग्रामीण रास्ते से करने का विरोध कर रहे थे.
दरअसल ठाकुरानी स्थित केपी इंटरप्राइजेज माइंस से निकलने वाले अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग ग्रामीण क्षेत्र से की जाती है. ग्रामीणों के अनुसार कंपनी निजी लाभ के लिए गांव की सड़क का इस्तेमाल कर रही है. इसके कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है. ग्रामीणों ने काराकोला व काराकेंड्रा स्थित जैरा स्थल पर रुंगटा कंपनी की ओर से जबरन पॉवर प्लांट लगाने की बात कह विरोध कर रहे थे. ग्रामीण माइंस व प्लांट में मशीनीकरण बंद कर बेरोजगारों की नियुक्ति व कंपनी में अधिग्रहण हुए रैयती जमीन मालिकों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इस संबंध में चंपुआ उपजिलापाल को लिखित मांग पत्र सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement