17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 सीट, 63 परीक्षार्थी शामिल हुए परीक्षा में

केयू . प्रथम एमबीए प्रवेश परीक्षा आयोजित चाईबासा/जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार रविवार को एमबीए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए शहर में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज और चाईबासा में विश्वविद्यालय स्थित कॉमर्स पीजी डिपार्टमेंट को केंद्र बनाया गया था. इस कॉलेज व पीजी डिपार्टमें में एमबीए की पढ़ाई […]

केयू . प्रथम एमबीए प्रवेश परीक्षा आयोजित

चाईबासा/जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार रविवार को एमबीए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए शहर में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज और चाईबासा में विश्वविद्यालय स्थित कॉमर्स पीजी डिपार्टमेंट को केंद्र बनाया गया था. इस कॉलेज व पीजी डिपार्टमें में एमबीए की पढ़ाई होगी, जहां 60-60 सीटें हैं. इस तरह कुल 120 सीटें हैं, जबकि परीक्षा में 63 परीक्षार्थी शामिल हुए. वर्कर्स कॉलेज में एमबीए में दाखिले के लिए 60 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 56 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि पीजी डिपार्टमेंट में 8 आवेदकों में से 7 ने परीक्षा दी.
एक पाली में हुई परीक्षा. दोनों केंद्रों पर परीक्षा एक साथ व एक पाली में सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित हुई. विश्वविद्यालय एमबीए विभाग के को-ऑर्डिनेटर डॉ राम प्रवेश प्रसाद ने बताया कि दोनों केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय से संचालित हुए. परीक्षा शांतिपूर्ण रही.
पांच ग्रुप में बंटा था प्रश्नपत्र. परीक्षा में कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे गये. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व 1-1 नंबर के थे. मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के पैटर्न पर आधारित प्रश्नपत्र था, जो पांच ग्रुप में बंटा था. इसमें इंग्लिश कंप्रीहेंसन, मैथेमेटिकल स्केल, इवीएस, जेनरल नॉलेज और रीजनिंग शामिल था. परीक्षार्थियों के अनुसार रीजनिंग में थोड़ी उलझन हुई. इसके अलावा प्रश्नपत्र औसतन ठीक था.
दो-तीन दिनों में रिजल्ट. डॉ राम प्रवेश प्रसाद ने बताया कि परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं एकत्र कर ली गयी हैं. यथासंभव सोमवार व उसके अगले दिन उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया जायेगा. दो-तीन दिन में परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी.
रजिस्ट्रेशन के लिए विलंब शुल्क माफ कराने में जुटा छात्र प्रतिनिधि. कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव शैलेंद्र गागराई के नेतृत्व में एक प्रतिनििधमंडल विवि प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा है. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए विलंब शुल्क 200 रुपये नहीं लेने का आग्रह किया है. कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई है. इससे कई विद्यार्थी वंचित हो गये हैं. विलंब शुल्क हटाकर विद्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन करवाया जाये. परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी ने कहा कि मांग पत्र पर सोमवार को विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें