चक्रधरपुर : पिछले दिनों मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों के बीमार होने के बाद रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारकी शिमलाबाद के सभी समितियों को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. चुनाव के लिए बुलाये गये ग्रामसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक को काफी मशक्कत करनी पड़ी. विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष सुभाष प्रधान, उपाध्यक्ष रुदमा देवी को बनाया गया. सदस्य मंडली में मुंगुई कांडेयांग, कदम बोदरा, आरती देवी, सरीता उरांव, मेनका साहु, शिव शंकर प्रधान, अनंत लाल प्रधान, बाल्मिकी प्रधान,
सामु मुखी, राजेंद्र प्रधान, बाल संसद के प्रधानमंत्री एवं स्थानीय प्राधिकार में वार्ड सदस्य कोयला देवी को शामिल किया गया है. एसएमसी के साथ सरस्वती वाहिनी माता समिति का भी पुनर्गठन किया गया. पुरानी संयोजिका व रसोइयों को बदल कर नये का चुनाव किया गया. मेनका साहु को संयोजिका, सरीता उरांव को उप संयोजिका, मुंगुई कांडेयांग को रसोईया, कदम बोदरा को रसोईया, आरती देवी को रसोइया, रुदमा देवी को सदस्य बनाया गया. एसएमसी के अध्यक्ष सुभाष प्रधान व प्रभारी प्रधान शिक्षक को पदेन सदस्य बनाया गया. चुनाव में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, जारकी शिमलाबाद के मुंडा बिरेंद्र नायक, सीआरपी दीपक मोहांती आदि मौजूद थे.