चाईबासा:वेलेंटाइन डे के विरोध में शुक्रवार को दल के कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फूल एवं ग्रीटिंग कार्ड जलाये. इसके अलावा वेलेंटाइन डे के विरोध में नारे लगाते हुए शहर में मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गयी. कार्यकर्ताओं ने विभिन्न होटल, पार्क एवं पिकनिक स्पॉट में जाकर वेलेंटाइन डे मना रहे लोगों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया और उन्हें आगे से ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी.
विरोध का नेतृत्व हरकुलस ठाकुर ने किया. कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क, रूंगटा गार्डन, लुपुंगुटू, रॉलेक्स, कैफेटेरिया, महिला कॉलेज, टाटा कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज का चक्कर लगाया. विरोध अभियान में प्रताप कटियार, अमित कुमार, विकास आनंद, रोहित, गणोश, बिनू, विवेक, लखन ठाकुर, विकास, मोहित शर्मा, रुपेश, रवि, संजय, करण, रोहित, राकेश पांडे, शुभम, विशाल गोप, रोशन सोरेन आदि शामिल थे.