महिला कॉलेज में डिजिटल इंडिया पर कार्यशाला, बीएड छात्राओं ने प्रस्तुत किये नाटक
Advertisement
योजना बनाने में गुलनाज प्रथम, दूसरे स्थान पर ललिता
महिला कॉलेज में डिजिटल इंडिया पर कार्यशाला, बीएड छात्राओं ने प्रस्तुत किये नाटक चाईबासा : महिला कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के तत्वावधान में बीएड छात्राओं ने डिजिटल इंडिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें छात्राओं ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म, योजना बनाओ प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता हुई. कार्यशाला का […]
चाईबासा : महिला कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के तत्वावधान में बीएड छात्राओं ने डिजिटल इंडिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें छात्राओं ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म, योजना बनाओ प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता हुई. कार्यशाला का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के साथ-साथ मेक इन इंडिया को भी छात्राओं के बीच बताना था. कार्यशाला का उदघाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शैलबाला दास ने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समय की मांग है. देश के विकास में हम सबों की भागीदारी होनी चाहिए.
योजना बनाने में प्रथम स्थान गुलनाज परवीन रही. परवीन ने डिजिटल इंडिया के महत्व विषय पर योजना बनायी थी. दूसरे स्थान पर ललिता जामुदा रही, जिन्होंने डिजिटल इंडिया की समस्या रखा.
तृतीय स्थान सपना कुमारी रही, जिन्होंने ग्रामीण एवं डिजिटल इंडिया पर प्रस्तुति दी. लघु नाट्य प्रतियोगिता में छह नाटक प्रस्तुत किये गये. इसमें बैंक में होने वाली समस्या, ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी सुविधा, कृषकों की समस्याएं शामिल थी. कार्यक्रम का संचालन चित्रा, पूजा, रजनी, प्रिया आदि ने किया. मौके पर काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement