14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में जिले से 14 सदस्यीय टीम होगी शामिल

पश्चिम सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ की वार्षिक बैठक कार्यकारिणी अध्यक्ष, अवैतनिक महासचिव व कोषाध्यक्ष के नाम एसोसिएशन का बैंक एकाउंट खुलेगा दो पदाधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद हो सकेगी निकासी पुराने कार्यालय को 2020 तक चलाने का लिया निर्णय चाईबासा :* पश्चिम सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ की वार्षिक आम बैठक रविवार को जिला परिषद सभागार […]

पश्चिम सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ की वार्षिक बैठक

कार्यकारिणी अध्यक्ष, अवैतनिक महासचिव व कोषाध्यक्ष के नाम एसोसिएशन का बैंक एकाउंट खुलेगा
दो पदाधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद हो सकेगी निकासी
पुराने कार्यालय को 2020 तक चलाने का लिया निर्णय
चाईबासा :* पश्चिम सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ की वार्षिक आम बैठक रविवार को जिला परिषद सभागार में महासचिव टिपरिया तियू की अध्यक्षता में हुई. श्री तियू ने स्वागत भाषण और सचिव ने प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश किया. इसमें बताया गया कि 11वें झारखंड राज्य अंतर जिला चैंपियनशिप में जिले की 18 सदस्यीय टीम ने भाग लिया. इसमें दो रजत और 3 कांस्य पदक हासिल किया. आगामी 25-27 नवंबर तक विशाखापत्तनम में आयोजित राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट में 14 सदस्यीय टीम भाग लेगी. इसमें बालक वर्ग से विवेक पुरती, सोनू सुम्बरूई, माझी बांकिरा, नारायण बिरुवा,
जय सिंह, आकाश तियू, बालिका वर्ग से मंजू गागराई, संगीता पाट पिंगुवा, मैंजारी पाड़ेया, नमिता दास, पूनम पिंगुवा, महेश्वरी तामसोय, टीम मैनेजर मश्मीर कांडेयांग और कोच सुनिता तियू शामिल है. टीम 23 नवंबर को टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस से चक्रधरपुर से रवाना होगी. यात्रा भत्ता एसआर रूंगटा ग्रुप ने मुहैया कराया है.
नयी कमेटी में डीसी अध्यक्ष, रिपरिया तियू महासचिव बने
बैठक में निर्णय हुआ कि पुराने कार्यालय 2020 तक चलाया जायेगा. एक कमेटी गठित हुई. जिसमें उपायुक्त अध्यक्ष, कार्यकारिणी अध्यक्ष उप विकास आयुक्त, डिप्टी अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक, उपाध्यक्ष एसडीओ सदर, एसडीओ सीकेपी, एसडीओ जगन्नाथपुर, नंदलाल रूंगटा, बीएल नेवाटिया राजकुमार साह, एसके सिरका, घनश्याम गागराई, अवैतनिक महासचिव रिपरिया तियू, संयुक्त सचिव सतीश कुमार चाकी, सतीश तियू, सहायक सचिव अर्जुन महाकुड़, अजय नायक, कश्मीर कांडेयांग, वीर सिंह तियू, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार हेम्ब्रम, चेयरमैन सेलेक्शन कम कोचिंग कमेटी अजय नायक को बनाया गया. निर्णय हुआ कि कार्यकारिणी अध्यक्ष, अवैतनिक महासचिव व कोषाध्यक्ष के नाम से एथलेटिक्स एसोसिएशन का बैंक एकाउंट खुलेगा. इनमें दो के हस्ताक्षर से निकासी हो सकेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel