चाईबासा : छोटानागरा थानांतर्गत दुबिल गांव के बुधराम टोपनो (60) की आग से झुलसने से मौत हो गयी. मृतक की पत्नी सुराय टोपनो ने बताया कि शनिवार की रात करीब 8 बजे पति आग से झुलस गये. उन्हें चिड़िया अस्पताल लाया गया. यहां देर रात उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पति को आंख से दिखाई नहीं देता था.
शनिवार की रात में सब्जी नहीं बनायी थी. उसका पति उसे दूसरे के घर से सब्जी लाने को कहा. वह सब्जी लाने पड़ोसी के घर गयी. उसका पति चूल्हा के पास बैठा था.उसी दौरान उसके कपड़ा में आग लग गयी. वह घर आयी, तो पति को जलते पाया. उसने आनन-फानन में पति के कपड़े में लगी आग बुझायी. तबतक पति बुरी तरह झुलस गये थे. वे दोनों नि:संतान हैं.