चक्रधरपुर : सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को कद्दू भात (नहाय खाय) के साथ शुरू हो गया. छठ व्रती सुबह स्नान कर पवित्र स्थान पर कद्दू भात आदि प्रसाद तैयार किया गया. इसके बाद निर्जला उपवास रह कर पूजा-अर्चना करने के बाद व्रती महिलाअों ने प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही कई व्रतियों को छठ का प्रसाद बनाने को लेकर छतों व अन्य साफ-सुथरे स्थानों पर गेहूं सुखाते देखा गया.
Advertisement
नहाय-खाय का प्रसाद तैयार करती व्रती महिलाएं.
चक्रधरपुर : सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को कद्दू भात (नहाय खाय) के साथ शुरू हो गया. छठ व्रती सुबह स्नान कर पवित्र स्थान पर कद्दू भात आदि प्रसाद तैयार किया गया. इसके बाद निर्जला उपवास रह कर पूजा-अर्चना करने के बाद व्रती महिलाअों ने प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही कई व्रतियों को […]
सौ क्विंटल गेहूं की बिक्री
छठ पर्व में प्रसाद बनाने के लिए शहर के बाजार में करीब 100 क्विंटल गेहूं की खरीदारी हुई. गेहूं 24 से 26 रुपये किलो तक बिकी. दुकानदारों ने बताया कि छठ पूजा को लेकर अच्छी किस्म के गेहूं मंगाये गये हैं. करीब 100 क्विंटल गेहूं की खपत हुई है. पिछले साल की तुलना में गेहूं की कीमत बढ़ी हुई है.
इन चक्कियों में होती है गेहूं की पिसाई : ठेकुआ प्रसाद बनाने के लिए गेहूं की पिसाई संतोषी मंदिर स्थित खिटीक चक्की, प्रेमलाल चक्की, बिंदा साव चक्की, टोकलो रोड व आरई कॉलोनी चक्की में होती है. चक्की मालिक वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गेहूं की पिसाई पूरी शुद्धता बरती जाती है. मशीन व कमरे की सफाई कर गेहूं पीसा जाता है.
कुली एसो करेगा नि:शुल्क गन्ना का वितरण : छठ पूजा के अवसर पर छह नवंबर को कुली एसोसिएशन चक्रधरपुर की ओर से नि:शुल्क गन्ना का वितरण किया जायेगा. एसोसिएशन के संरक्षक कमलदेव गिरी ने बताया कि केनरा बैंक के समीप पवन चौक पर गन्ना का वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement