19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

39 अधिकारी इधर से उधर

प्रखंड स्तर पर समन्वयक व सोशियल मोबिलाइर की हुई नियुक्ति जिला मुख्यालय में तीन लोगों को मिली पदस्थापना चाईबासा : पेयजल व स्वच्छता समिति ने जिला व प्रखंड स्तर पर 39 कर्मचारियों की पोस्टिंग में फेरबदल की है. जिला स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन के परामर्शी के तौर पर प्रीतम महांती, लेखाकार के तौर पर […]

प्रखंड स्तर पर समन्वयक व सोशियल मोबिलाइर की हुई नियुक्ति

जिला मुख्यालय में तीन लोगों को मिली पदस्थापना
चाईबासा : पेयजल व स्वच्छता समिति ने जिला व प्रखंड स्तर पर 39 कर्मचारियों की पोस्टिंग में फेरबदल की है. जिला स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन के परामर्शी के तौर पर प्रीतम महांती, लेखाकार के तौर पर नेहारानी खत्री व कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर प्रीतम फांसिस तुबिद की नियुक्ति की गयी है.
प्रखंड स्तर पर नियुक्त
प्रखंड समन्वयक सोशियल मोबिलाइर
आनंदपुर प्रकाश बोबोंगो पसंद कुमार
बंदगांव सौरभ कुमार मनोज कुमार प्रधान
चाईबासा शाबाना बानो मोतीलाल गोप
चक्रधरपुर सुश्री रेणु रज्जक हरिश्चंद्र महतो
गोइलकेरा बलराम पांडेय बलदेव महतो
गुदड़ी अनुज कुमार गागराई जगदीश प्रधान
हाटगम्हरिया राशिका सिंकू स्वाति धल
जगन्नाथपुर आलोक कुमार साहु अनुज कुमार गागराई
झींकपानी ममता दास अंजली सोय
खूंटपानी मुकेश महतो सुश्री मनीषा हेस्सा
कुमारडुंगी सुश्री संजु सिंकू(पुरती) तुराम तियु
मंझारी सिबलन नाग जयश्री कारवा
मझगांव पिंटू गुप्ता शशांक प्रधान
मनोहरपुर अविनाश कुमार गुप्ता कुमार जयेश ठाकुर
नोवामुंडी काशीनाथ सोनकर शशिराज कारवा
सोनुवा अभिराम हेंब्रोम लक्ष्मी जामुदा
तांतनगर कालीचरण कालुंडिया मनिला कुमार
टोंटो श्रीमती ज्योसी रानी जारिका अपरेश कुमार प्रधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें